EMRS Recruitment 2025: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में 7267 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत ईएमआरएस ने शिक्षण और गैर शिक्षण पदों पर अधिसूचना जारी की है जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती के लिए आवेदन 19 सितंबर से लेकर 23 अक्टूबर 2025 तक भरे जाएंगे।
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में शिक्षण और गैर शिक्षष के विभिन्न पदों पर कुल 7267 पदों पर भर्ती की जाएगी इनका पदों के अनुसार विवरण यहां पर उपलब्ध करवा दिया है।
Post Name
Vacancies
Principal
225
Post Graduate Teachers (PGTs)
1460
Trained Graduate Teachers (TGTs)
3962
Female Staff Nurse
550
Hostel Warden (Male)
346
Hostel Warden (Female)
289
Accountant
61
Junior Secretariat Assistant (JSA)
228
Lab Attendant
146
Total
7267
Subject
Vacancies
English (PGT + TGT)
507
Hindi (PGT + TGT)
505
Mathematics (PGT + TGT)
515
Science (TGT)
408
Social Studies (TGT)
392
Physics (PGT)
198
Chemistry (PGT)
169
Biology (PGT)
99
History (PGT)
140
Geography (PGT)
98
Economics (PGT)
155
Commerce (PGT)
120
Computer Science (PGT + TGT)
704
Regional Languages (TGT)
223
Music (TGT)
314
Art (TGT)
279
PET (Male + Female)
472
Librarian (TGT)
124
Total
5382
EMRS Recruitment 2025 Application Fee
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती 2025 में प्रिंसिपल पद के लिए आवेदन शुल्क ₹2500 रखा गया है पीजीटी और टीजीटी पद के लिए आवेदन शुल्क ₹2000 रखा गया है जबकि नॉन टीचिंग स्टाफ पद के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए रखा गया है लेकिन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क केवल ₹500 रखा गया है इसमें आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
Post Name
Fee for Female/SC/ST/PwBD
Fee for Others
Principal
₹500 (₹0+Processing Fee)
₹2500 (₹2000+Processing Fee)
PGT & TGT
₹500 (₹0+Processing Fee)
₹2000 (₹1500+Processing Fee)
Non-Teaching Staff
₹500 (₹0+Processing Fee)
₹1500 (₹1000+Processing Fee)
EMRS Recruitment 2025 Age Limit
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती 2025 में प्रिंसिपल पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तक रखी गई है इसी तरह पीजीटी पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष, टीजीटी, हॉस्टल वार्डन, फीमेल स्टाफ नर्स, अकाउंटेंट पद के लिए आयु सीमा 35 वर्ष तक रखी गई है जबकि जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेंट पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना 23 अक्टूबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी जबकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
पद का नाम
अधिकतम आयु सीमा
Principal
50 वर्ष
Post Graduate Teacher (PGT)
40 वर्ष
Trained Graduate Teacher (TGT)
35 वर्ष
Hostel Warden (Male/Female)
35 वर्ष
Female Staff Nurse
35 वर्ष
Accountant
30 वर्ष
Junior Secretariat Assistant (JSA)
30 वर्ष
Lab Attendant
30 वर्ष
Age Relaxation
श्रेणी
छूट की अवधि
SC / ST
5 वर्ष
OBC (Non-Creamy Layer)
3 वर्ष
Woman (only for PGT/TGT)
10 वर्ष
PwBD (General)
10 वर्ष
PwBD (OBC)
13 वर्ष
PwBD (SC/ST)
15 वर्ष
केंद्र सरकार कर्मचारी (Continuing Service 3 वर्ष या अधिक)
5 वर्ष
जम्मू-कश्मीर निवासी (1.1.1980 to 31.12.1989 के बीच)
5 वर्ष
Ex-Servicemen
नियमानुसार छूट (जितनी अवधि डिफेंस सर्विस में कार्य किया)
EMRS Regular employee
अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष
EMRS Recruitment 2025 Educational Qualification
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती 2025 में पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता 10वीं 12वीं पास से लेकर डिग्री एवं डिप्लोमा तक रखी गई है अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
Post Name
Educational Qualification
Principal
Master’s Degree with 50% + B.Ed./Integrated B.Ed.
PGT
Post Graduation with 50% + B.Ed./Integrated Course
TGT
Bachelor’s Degree with 50% + B.Ed. + CTET Qualified
Female Staff Nurse
B.Sc. Nursing/ Post Basic Nursing + 2.5 yrs Experience
Hostel Warden
Graduation Degree (any discipline)
Accountant
Bachelor’s Degree in Commerce
Junior Secretariat Assistant (JSA)
12th Pass + Typing Speed 35 wpm English / 30 wpm Hindi
Lab Attendant
10th with Diploma in Lab Technique OR 12th Science
EMRS Recruitment 2025 Selection Process
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती 2025 में अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट या साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा इसमें पदों के अनुसार चयन प्रक्रिया भी अलग-अलग रखी गई है।
टियर वन प्रीलिम्स एक्जाम केवल क्वालीफाई नेचर का होगा इसमें सामान्य जागरूकता, तार्किक क्षमता और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे यह परीक्षा 100 अंकों की होगी।
टियर 2 एग्जाम विषय से संबंधित: टियर वन परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 100 अंकों की होगी।
साक्षात्कार 40 अंकों का आयोजित किया जाएगा।
इसके बाद मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन होगा।
इसमें फाइनल मेरिट लिस्ट टियर 2 और साक्षात्कार या स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी।
How to Apply EMRS Recruitment 2025
सबसे पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in को ओपन करना है।
इसके बाद EMRS Recruitment 2025 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है।
फिर होम पेज पर रिक्रूटमेंट 2025 अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है।
फिर आवेदक को अपने नाम, ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन करना है और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करके, लॉगिन करना है।
इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
आवेदक को पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो, हस्ताक्षर एवं सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं।
आवेदक को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
अंत में आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सावधानीपूर्वक जांच लें और फाइनल सबमिट करें एवं प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।