RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2025: उत्तर पश्चिम रेलवे में 10वीं पास 2162 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2025: उत्तर पश्चिम रेलवे ने अप्रेंटिस के 2162 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके लिए दसवीं पास अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इसके लिए महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरना होगा रेलवे रिक्रूटमेंट सेल जयपुर द्वारा अप्रेंटिस के कुल 2162 पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है उत्तर पश्चिम रेलवे भर्ती के लिए आवेदन 3 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर 2025 तक भर सकते हैं।

RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2025

RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Cell Jaipur, North Western Railway
Post NameApprentice
Advt No.04/2025
Vacancies2162 Posts
Selection ProcessMerit List (10th + ITI Marks)
Job LocationNorth Western Railway Zone
CategoryRRC NWR Apprentice Recruitment 2025
Mode of ApplyOnline
Application form filling date3 October to 2 November 2025
Official Websiterrcjaipur.in

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

EventDate
Notification Release Date26 September 2025
Application Start Date3 October 2025
Application Last Date2 November 2025

Vacancy Details (पदों का विवरण)

उत्तर पश्चिम रेलवे ने अप्रेंटिस के 2162 पदों पर भर्ती विभिन्न मंडल वाइज निकाली है इसमें मंडल रेल प्रबंधन कार्यालय अजमेर के लिए 426 पद, मंडल रेल प्रबंधन कार्यालय बीकानेर के लिए 475 पद, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जयपुर के लिए 545 पद, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जोधपुर के लिए 450 पद, बी.टी,सी कैरेज अजमेर के लिए 97 पद, बी.टी.सी लोको अजमेर के लिए 68 पद, कैरेज वर्कशॉप बीकानेर के लिए 33 पद, कैरेज वर्कशॉप जोधपुर के लिए 68 पद रखे गए हैं।

Division/UnitVacancies
DRM Office, Ajmer426
DRM Office, Bikaner475
DRM Office, Jaipur545
DRM Office, Jodhpur450
B.T.C. Carriage, Ajmer97
B.T.C. LOCO, Ajmer68
Carriage Workshop, Bikaner33
Carriage Workshop, Jodhpur68
Total2162

RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2025 Application Fee

उत्तर पश्चिम रेलवे में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन से करना होगा।

CategoryApplication Fee
General / OBC / EWS₹100
SC / ST / PwBD / WomenExempted
Payment ModeOnline

RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2025 Age Limit

उत्तर पश्चिम रेलवे भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना 2 नवंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी जबकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

  • Minimum Age = 15 Years
  • Maximum Age = 24 Years
  • Age Limit Calculation: Based on 2 November 2025.

Age Relaxation

श्रेणीअधिकतम आयु में छूट
SC / ST अभ्यर्थी5 वर्ष की छूट
OBC अभ्यर्थी3 वर्ष की छूट
PwBD अभ्यर्थी10 वर्ष की छूट
Ex-Servicemen (पूर्व सैनिक)सेवा अवधि + 3 वर्ष (अधिकतम 10 वर्ष)

RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2025 Educational Qualification

अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या ITI होना चाहिए अभ्यर्थी के पास योग्यता 2 नवंबर 2025 तक पूरी होनी चाहिए।

RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2025 Selection Process

उत्तर पश्चिम रेलवे भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन 10वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों के औसत प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा इसके बाद मेरिट लिस्ट डिवीजन/ यूनिट/ ट्रेड/ कैटिगरी वाइज तैयार की जाएगी और फिर चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा इसमें प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुसार दिया जाएगा।

How to Apply RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2025

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in को ओपन करना है।
  • फिर आपको होम पेज पर अप्रेंटिस 04/2025 के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद उत्तर पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है और अपनी पात्रता सुनिश्चित करनी है।
  • इसके बाद अभ्यर्थियों को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है एवं रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • इसके बाद अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है।
  • फिर अपने सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करने हैं।
  • फिर अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • सभी जानकारी चेक करने के बाद आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करना है एवं भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2025 Important Links

Start RRC NWR Railway Apprentice Recruitment 2025 form3 October 2025
Last Date Online Application form2 November 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websiterrcjaipur.in

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp
rajasthan-vacancy-telegram