Punjab National Bank Recruitment 2025: पंजाब नेशनल बैंक में 750 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू

Punjab National Bank Recruitment 2025: पंजाब नेशनल बैंक ने 750 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें विभिन्न राज्यों के लिए लोकल बैंक ऑफिसर के कुल 750 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं पंजाब नेशनल बैंक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 नवंबर 2025 से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2025 तक रखी गई है इसके बाद ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन दिसंबर और जनवरी माह में किया जाएगा।

Punjab National Bank Recruitment 2025

Punjab National Bank Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationPunjab National Bank (PNB)
Post NameLocal Bank Officer (LBO)
Advt No.LBO/03.11.2025
Vacancies750 Posts
Salary/ Pay Scale₹48,480 – ₹85,920 + allowances
Job LocationAcross various states in India
CategoryPNB Local Bank Officer Vacancy 2025
Mode of ApplyOnline
Application form filling date3 November to 23 November 2025
Official Websitepnb.bank.in

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

EventDate
Application Start Date3 November 2025
Application Last Date23 November 2025
Date Online TestDecember 2025 / January 2026

Vacancy Details (पदों का विवरण)

पंजाब नेशनल बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर के लिए कुल 750 पद रखे गए हैं जिनकी स्टेट वाइज पदों की संख्या यहां पर उपलब्ध करवा दी है।

StateMandatory Language ProficiencyVacancy
Andhra PradeshTelugu5
GujaratGujarati95
KarnatakaKannada85
MaharashtraMarathi135
TelanganaTelugu88
Tamil NaduTamil85
West BengalBengali90
Jammu & KashmirUrdu/ Dogri/ Kashmiri20
LadakhUrdu/ Purgi/ Bhoti3
Arunachal PradeshEnglish5
AssamAssamese/ Bodo86
ManipurManipuri/ Meitei8
MeghalayaGaro/ Khasi8
MizoramMizo5
NagalandEnglish5
SikkimNepali/ Sikkimese5
TripuraBengali/ Kokborok22
Grand Total750

Punjab National Bank Recruitment 2025 Application Fee

पंजाब नेशनल बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर पद के लिए सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपए रखा गया है जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 59 रुपए रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

CategoryApplication Fee
General / OBC / EWSRs 1180/-
SC / ST / PwBD / Women / Ex-ServicemenRs 59/-
Payment ModeOnline

Punjab National Bank Recruitment 2025 Age Limit

पीएनबी एलबीओ भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी जबकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

  • Minimum Age = 18 Years
  • Maximum Age = 30 Years
  • Age Limit Calculation: Based on

Punjab National Bank Recruitment 2025 Educational Qualification

पंजाब नेशनल बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

Punjab National Bank Recruitment 2025 Selection Process

पंजाब नेशनल बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन एग्जाम, लोकल लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा इसमें अभ्यर्थियों का चयन राज्यवार और श्रेणीवार किया जाएगा।

Punjab National Bank Recruitment 2025 Exam Pattern

Name of the TestNo. of QuestionsMaximum MarksSectional Duration (in minutes)
Reasoning & Computer Aptitude252535
Data Analysis & Interpretation252535
English Language252525
Quantitative Aptitude252535
General/Economy/Banking Awareness505050
  • इसमें परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ/ ऑब्जेक्टिव होंगे।
  • इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे और यह पेपर कुल 150 अंकों का होगा।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का रहेगा और इसमें नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई भाग रखी गई है।
  • इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को कुल 3 घंटे का समय मिलेगा।
  • सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रत्येक सेक्शन में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना जरूरी होगा जबकि आरक्षित वर्गों को 35% अंक लाने होंगे।
  • इसके बाद लोकल लैंग्वेज टेस्ट क्वालीफाई नेचर का होगा और साक्षात्कार 50 अंकों का होगा।

How to Apply Punjab National Bank Recruitment 2025

  • सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnb.bank.in पर जाना है।
  • इसके बाद रिक्रूटमेंट एवं करियर ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर लोकल बैंक ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2025-26 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारी चेक कर लेनी है।
  • फिर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • अंत में आवेदन फार्म को चेक करें एवं फाइनल सबमिट करें और प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।

Punjab National Bank Recruitment 2025 Important Links

Start Punjab National Bank Recruitment 2025 form3 November 2025
Last Date Online Application form23 November 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websitepnb.bank.in

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp
rajasthan-vacancy-telegram