EMRS Admit Card 2025: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी जारी, यहां से चेक करें

EMRS Admit Card 2025: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर, 14 दिसंबर और 21 दिसंबर 2025 को किया जाएगा इस भर्ती का आयोजन 7267 पदों के लिए किया जा रहा है एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है जिससे अभ्यर्थी यह चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा कब और किस शहर में आयोजित होगी जबकि एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

EMRS Admit Card 2025

EMRS Admit Card 2025 Overview

Conducting BodyNational Education Society for Tribal Students (NESTS)
OrganisationEklavya Model Residential Schools (EMRS)
Post NamePrincipal, PGT, TGT, Hostel Warden, Female Staff Nurse, Accountant, JSA, Lab Attendant
Advt No.EMRS Staff Selection Exam (ESSE) 2025
Total Posts7267
Salary/ Pay ScaleVaries Post Wise
Job LocationAcross India
CategoryEMRS Teaching & Non-Teaching Admit Card 2025
Mode of ApplyOnline
Registration Dates19 September to 28 October 2025
Exam City28 November 2025
Admit Card2 days before the exam date
Official Websitenests.tribal.gov.in

EMRS Admit Card 2025 Latest News

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 19 सितंबर से लेकर 28 अक्टूबर 2025 तक भरे गए थे आपको बता दें कि एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, फीमेल स्टाफ नर्स, हॉस्टल वार्डन, अकाउंटेंट, लैब अटेंडेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी इसमें टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों की कुल संख्या 7267 रखी गई है इसमें सभी राज्यों के अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए गए थे।

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती के लिए परीक्षा 13 दिसंबर, 14 दिसंबर और 21 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी इसमें 13 दिसंबर को परीक्षा दूसरी पारी में जबकि 14 और 21 दिसंबर को परीक्षा दोनों पारियों में आयोजित की जाएगी आपको बता दे की प्रथम पारी सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती के लिए एग्जाम सिटी की जानकारी परीक्षा तिथि से 15 दिन पहले जारी की जाएगी जबकि एडमिट कार्ड 2 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती के लिए परीक्षा शहर की जानकारी 28 नवंबर 2025 को जारी कर दी गई है जिन अभ्यर्थियों ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरा है वह सभी चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा कब और किस शहर में आयोजित की जाएगी जबकि एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर आपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे।

DATE OF EXAMINATIONPOSTTIMINGSDURATION
13.12.2025PRINCIPAL14.30 TO 16.30 HOURS02.00 HOURS
13.12.2025ACCOUNTANT14.30 TO 16.30 HOURS02.00 HOURS
14.12.2025PGT09.00 TO 11.30 HOURS02.30 HOURS
14.12.2025TGT & MISC. TEACHERS14.30 TO 17.00 HOURS02.30 HOURS
21.12.2025HOSTEL WARDEN09.00 TO 11.00 HOURS02.00 HOURS
21.12.2025FEMALE STAFF NURSE09.00 TO 11.00 HOURS02.00 HOURS
21.12.2025JR. SECRETARIAT ASSISTANT14.30 TO 16.30 HOURS02.00 HOURS
21.12.2025LAB ATTENDANT14.30 TO 16.30 HOURS02.00 HOURS

How to Download EMRS Admit Card 2025

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड और एक फोटो युक्त पहचान पत्र या आधार कार्ड लेकर आना जरूरी है इसके साथ ही परीक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन भी करना होगा एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया यहां पर बता दी गई है।

  • सबसे पहले एकलव्य बोर्ड रेजिडेंशियल स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को EMRS Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड एवं सिक्योरिटी पिन भरकर सबमिट पर क्लिक करना है।
  • इससे अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा अब अपना एडमिट कार्ड चेक करें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

EMRS Admit Card 2025 Important Links

EMRS Admit Card 2025Download Here
EMRS Exam City 2025Check here
EMRS Exam Date ScheduleCheck Here
Official Websitenests.tribal.gov.in

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp