Rajasthan BED Internship School Allotment 2026: राजस्थान बीएड, बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड के लिए इंटर्नशिप स्कूल अलॉटमेंट जारी

Rajasthan BED Internship School Allotment 2026: राजस्थान B.Ed इंटर्नशिप स्कूल एलॉटमेंट शाला दर्पण के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है सत्र 2025-26 के लिए बीएड द्वितीय वर्ष, बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड चतुर्थ वर्ष हेतु महाविद्यालय जिनको इंटर्नशिप बाबत द्वितीय चरण आवंटित हुआ है वह शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने जिले, इंस्टिट्यूट नेम और खुद के नाम की सहायता से एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Rajasthan BED Internship School Allotment 2026

Rajasthan BED Internship School Allotment 2026 Overview

NameRajasthan B.Ed School Internship 2025-26
पोर्टल का नामShala Darpan Internship Portal
Course NameB.Ed /B.A.-B.Ed. /B.Sc.-B.Ed.
इंटर्नशिप अवधि (फर्स्ट ईयर)4 हफ्ते (लगभग 1 महीना)
इंटर्नशिप अवधि (सेकंड ईयर) स्कूल का सामान B.Ed कोर्स16 हफ्ते (लगभग 4 महीने)
Schools Choiceन्यूनतम 15 स्कूल चॉइस भरना अनिवार्य
स्कूल अलॉटमेंट
भरी गई चॉइस में रिक्त पदों पर प्राथमिकता, “पहले आओ, पहले पाओ”
इंटर्नशिप में ज्वॉइन करने की लास्ट डेटस्कूल अलॉटमेंट के न्यूनतम 10 दिन के भीतर
अधिकतम Trainee/Schoolरिक्त पदों के आधार पर अधिकतम 6 छात्र
Official Websiterajshaladarpan.rajasthan.gov.in

Rajasthan BED Internship School Allotment 2026 Latest News

आपको बता दें कि सत्र 2025-26 के लिए बीएड द्वितीय वर्ष, बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड चतुर्थ वर्ष हेतु महाविद्यालय जिनको इंटर्नशिप बाबत द्वितीय चरण आवंटित हुआ है उनके प्रशिक्षणार्थियों को इंटर्नशिप के लिए 1 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 के मध्य विद्यालयों के चॉइस भरने के लिए इंटर्नशिप पोर्टल प्रारंभ किया गया था उन्हें स्कूलों का अलॉटमेंट कर दिया गया है अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप के लिए कौन सा स्कूल अलॉट किया गया है इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर एलॉटमेंट स्टेटस ऑप्शन पर जाकर चेक कर सकते हैं।

लेकिन जिनके प्रशिक्षणार्थियों को इंटर्नशिप के लिए किसी भी कारण से विद्यालय आवंटित नहीं हुआ है उनके लिए पोर्टल 12 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर 2025 तक वापस प्रारंभ किया गया है इसके बाद कोई भी अवसर नहीं दिया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशिक्षणार्थियों/ महाविद्यालय की होगी राजस्थान में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीएड द्वितीय वर्ष, बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड चतुर्थ वर्ष हेतु इंटर्नशिप स्कूल एलॉटमेंट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं इसके अलावा अभ्यर्थी नवीनतम अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट को जरुर चेक करें।

How to Check Rajasthan BED Internship School Allotment 2026

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को शाला दर्पण इंटर्नशिप स्कूल अलॉटमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर कैंडिडेट लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर यूजर नेम पासवर्ड और कैप्चा कोड की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
  • यह यूजर नेम और पासवर्ड आपको इंटर्नशिप फॉर्म भरते समय प्राप्त हुए होंगे यदि आपको याद नहीं है तो फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके वापस प्राप्त कर सकते हैं।
  • लॉगिन होने के बाद आपकी सामान्य जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी इसमें आपको इंटर्नशिप के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप इंटर्नशिप स्कूल अलॉटमेंट लेटर देख सकते हैं आपको कौन सी कॉलेज मिली है देख सकते हैं और अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan BED Internship School Allotment 2026 Important Links

Rajasthan BED Internship School Allotment 2026Link-1st, Link-2nd
Official Websiterajshaladarpan.rajasthan.gov.in

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp