DDA Recruitment 2025: डीडीए में 10वीं 12वीं पास 1732 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन फॉर्म शुरू

DDA Recruitment 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है इसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ, माली, जूनियर सचिवालय सहायक, पटवारी, स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर सहित कुल 1732 पदों पर भर्ती की जाएगी इसके लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं डीडीए भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर 2025 तक भरे जाएंगे।

DDA Recruitment 2025

DDA Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationDelhi Development Authority (DDA)
Post NamePatwari, JE, ASO, MTS, Mali, Steno & Other Posts
Advt No.09/2025/Rectt. Cell/Pers./DDA
Vacancies1732 Posts
Post GroupGroup A, B & C (Multiple Posts)
Job LocationDelhi
CategoryDDA Recruitment 2025
Mode of ApplyOnline
Last Date Form5 November 2025
Official Websitedda.gov.in

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

EventDate
Application Start Date6 October 2025
Application Last Date5 November 2025 (till 6:00 pm)
Exam DateDecember 2025 & January 2026

Vacancy Details (पदों का विवरण)

दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा कुल 1732 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है इसमें सामान्य वर्ग के 759 पद, ईडब्ल्यूएस के 173 पद, ओबीसी के 452 पद, अनुसूचित जाति के 207 पद एवं अनुसूचित जनजाति के 131 पद रखे गए हैं इस भर्ती में उपलब्ध सभी पदों की संख्या यहां पर उपलब्ध करवा दी गई है।

पद का नामरिक्तियों की संख्या
उप निदेशक (वास्तुकार)04
उप निदेशक (जनसंपर्क)01
उप निदेशक (योजना)04
सहायक निदेशक (योजना)19
सहायक निदेशक (वास्तुकार)08
सहायक निदेशक (लैंडस्केप)01
सहायक निदेशक (सिस्टम)03
सहायक कार्यकारी अभियंता (सिविल)10
सहायक कार्यकारी अभियंता (विद्युत)03
सहायक निदेशक (मंत्रालयिक)15
विधि सहायक07
योजना सहायक23
वास्तुकला सहायक09
प्रोग्रामर06
जूनियर इंजीनियर (सिविल)104
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल)67
अनुभागीय अधिकारी (बागवानी)75
नायब तहसीलदार06
जूनियर अनुवादक (राजभाषा)06
सहायक सुरक्षा अधिकारी (गैर-मंत्रालयी)06
सर्वेक्षक06
स्टेनोग्राफर ग्रेड – ‘डी’44
पटवारी79
जूनियर सचिवालय सहायक199
माली282
मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-मंत्रालयी)745

DDA Recruitment 2025 Application Fee

दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹2500 रखा गया है जबकि दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, एक्स सर्विसमैन, एससी- एसटी और सभी महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

श्रेणी (Category)शुल्क (₹)विवरण
सामान्य (UR) / OBC (NCL) / EWS₹2500 /- (Non-refundable)यह शुल्क वापस नहीं मिलेगा
SC / ST / PwBD / महिला / ट्रांसजेंडर / पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen)₹1500 /- (Refundable)परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को वापस कर दिया जाएगा

DDA Recruitment 2025 Age Limit & Educational Qualification

दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती में आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता की पदों के अनुसार जानकारी यहां पर उपलब्ध करवा दी है इसमें आयु की गणना 5 नवंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी जबकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Post NameAge LimitEducational Qualification
Deputy Director (Architect, PR, Planning)40 YearsDegree/ PG in relevant discipline
Assistant Director (Planning, Architect, Landscape)35 YearsDegree/ PG in relevant field
Assistant Director (System, Ministerial)30 YearsDegree/ PG in relevant field
Assistant Executive Engineer (Civil/Electrical)21 to 30 YearsB.E./ B.Tech in Civil/Electrical
Legal Assistant30 YearsDegree in Law (LLB)
Planning Assistant30 YearsBachelor’s in Planning/ Architecture
Architectural Assistant30 YearsDegree/ Diploma in Architecture
Programmer30 YearsB.Tech/ MCA
Junior Engineer (Civil, Electrical/Mechanical)18 to 27 YearsDiploma/ Degree in Engineering
Sectional Officer (Horticulture)30 YearsB.Sc./ M.Sc. in Horticulture/ Agri.
Naib Tehsildar21 to 30 YearsGraduate with relevant knowledge
Junior Translator (OL)30 YearsMaster’s Degree in Hindi/ English
Assistant Security Officer18 to 27 YearsGraduate + Security Training
Surveyor18 to 25 YearsDiploma/ Certificate in Survey
Stenographer Grade D18 to 30 Years12th Pass + Steno
Patwari18 to 27 YearsGraduate
Junior Secretariat Assistant18 to 27 Years12th Pass + Typing
Mali18 to 25 Years10th Pass
Multi-Tasking Staff (MTS)18 to 27 Years10th Pass

DDA Recruitment 2025 Selection Process

दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एक्जाम, स्किल टेस्ट/ ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा इसमें ग्रुप-ए के पदों के लिए साक्षात्कार भी आयोजित किया जाएगा।

How to Apply DDA Recruitment 2025

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in को ओपन करना है।
  • इसके बाद जॉब्स ऑप्शन में डीडीए रिक्रूटमेंट 2025 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है और अपनी पात्रता सुनिश्चित करनी हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को लॉगिन कर लेना है और आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक सही-सही भरनी हैं।
  • अपने सभी जरूरी दस्तावेज, शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • अंत में आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करें और प्रिंट आउट आपके पास सुरक्षित रखें।

DDA Recruitment 2025 Important Links

Start DDA Recruitment 2025 form6 October 2025
Last Date Online Application form5 November 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websitedda.gov.in

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp
rajasthan-vacancy-telegram