Delhi Police Driver Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस में ड्राइवर के 737 पदों पर भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर केवल पुरुष अभ्यर्थियों से आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं इस भर्ती के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन 24 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर 2025 को रात्रि 11:00 तक भरे जाएंगे जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 तक रखी गई है।
Constable (Driver) Male in Delhi Police Examination 2025
Vacancies
737 Posts
Salary/ Pay Scale
Pay Level-3 (₹21,700 – ₹69,100)
Job Location
Delhi
Category
Delhi Police Constable Driver Vacancy 2025
Mode of Apply
Online
Application form filling date
24 September to 15 October 2025
Official Website
ssc.gov.in
Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
Event
Date
Application Start Date
24 September 2025
Application Last Date
15 October 2025
Last date for online application fee
16 October 2025 (till 11:00 PM)
Date of correction in application form
23 October to 25 October 2025
Exam Date
December 2025 / January 2026
Vacancy Details (पदों का विवरण)
एसएससी द्वारा दिल्ली पुलिस ड्राइवर के 737 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है इसमें सामान्य वर्ग के 351 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 73 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 170 पद, अनुसूचित जाति के 87 पद एवं अनुसूचित जनजाति के 56 पद रखे गए हैं।
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।
Category
Application Fee
General / OBC / EWS
₹100
SC / ST / Ex-Servicemen
Exempted
Payment Mode
Online
Delhi Police Driver Recruitment 2025 Age Limit
दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती में आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1995 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
Minimum Age = 21 Years
Maximum Age = 30 Years
Age Limit Calculation: Based on 1 July 2025.
Age Relaxation
SC / ST: 5 वर्ष
OBC: 3 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक: सैन्य सेवा अवधि घटाने के बाद 3 वर्ष
खेल खिलाड़ी (राज्य/राष्ट्रीय स्तर – सामान्य): 5 वर्ष
खेल खिलाड़ी (राज्य/राष्ट्रीय स्तर – SC/ST): 10 वर्ष
दिल्ली पुलिस के विभागीय उम्मीदवार (UR/EWS) जिनकी नियमित सेवा 3 वर्ष या अधिक हो: 40 वर्ष तक
दिल्ली पुलिस ड्राइवर पद के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए आवेदक के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस और उसके रखरखाव का ज्ञान होना चाहिए अभ्यर्थी को भारी वाहन चलाने में सक्षम भी होना चाहिए अभ्यर्थी के पास योग्यता आवेदन की अंतिम तिथि तक होनी चाहिए।
Delhi Police Driver Recruitment 2025 Selection Process
दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए आवेदकों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, फिजिकल परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट, मेडिकल परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ रहेंगे।
प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा और नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक रखी गई है।
इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे और यह परीक्षा 100 अंकों की होगी।
इसके लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय मिलेगा।
परीक्षा का लेवल 10वीं कक्षा के स्तर का होगा।
सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाने होंगे जबकि ओबीसी, एससी, एसटी अभ्यर्थियों को न्यूनतम 35% अंक और एक्स सर्विसमैन को न्यूनतम 30% अंक लाने होंगे कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा फिर फिजिकल परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
Physical Efficiency Test
आयु वर्ग
दौड़ (1600 मीटर)
लंबी कूद
ऊँची कूद
30 वर्ष तक
7 मिनट
12.5 फीट
3.5 फीट
30 to 40 वर्ष
8 मिनट
11.5 फीट
3.25 फीट
40 वर्ष से अधिक
9 मिनट
10.5 फीट
3 फीट
Physical Measurement Test
माप
न्यूनतम मानक
छूट
ऊँचाई
170 से.मी.
हिल एरिया/SC/ST/दिल्ली पुलिस कर्मियों के पुत्रों को 5 से.मी. की छूट
छाती
81–85 से.मी.
पात्र वर्गों को 5 से.मी. की छूट
Trade Test (Qualifying Nature)
परीक्षण
अधिकतम अंक
न्यूनतम योग्यता
लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग
50
25
हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग
50
25
ट्रैफिक सेंस/सड़क संकेत ज्ञान
25
12.5
वाहन रखरखाव का ज्ञान
25
12.5
NCC प्रमाणपत्र धारकों के लिए:
प्रमाणपत्र का प्रकार
अतिरिक्त अंक
NCC ‘C’ Certificate
परीक्षा के अधिकतम अंकों का 5%
NCC ‘B’ Certificate
परीक्षा के अधिकतम अंकों का 3%
NCC ‘A’ Certificate
परीक्षा के अधिकतम अंकों का 2%
Rashtriya Raksha University से डिग्री या पीजी डिप्लोमा धारकों के लिए:
श्रेणी
अतिरिक्त अंक
Distinction
5%
First Class
4%
Second Class
3%
Pass Class
2%
How to Apply Delhi Police Driver Recruitment 2025
सबसे पहले अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in को ओपन करना है।
उसके बाद होम पेज पर नोटिस बोर्ड ऑप्शन में Delhi Police Driver Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
इसके बाद एसएससी दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है और अपनी पात्रता सुनिश्चित करनी है।
फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
आवेदक को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
अपने सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
सभी जानकारी सही से भरने के बाद फाइनल सबमिट करें एवं प्रिंट आउट संभाल कर रखें।
Delhi Police Driver Recruitment 2025 Important Links