DSSSB TGT Recruitment 2025: डीएसएसएसबी ने टीजीटी टीचर के 5346 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी

DSSSB TGT Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी टीचर के 5346 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है डीएसएसएसबी टीजीटी टीचर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर 2025 तक भरे जाएंगे जो अभ्यर्थी दिल्ली में टीचर के पदों पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह शानदार मौका है यहां पर हम आपको डीएसएसएसबी टीजीटी टीचर भर्ती 2025 की योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया सहित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं इससे आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन सहित संपूर्ण जानकारी यहीं पर मिल जाएगी।

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 3 अक्टूबर 2025 को ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है इसमें डीएसएसएसबी द्वारा विभिन्न विषयों के कुल 5346 टीजीटी पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी जिसके लिए सभी राज्यों के महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों को डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म भरना होगा इसमें अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भरना पड़ेगा अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा जरूर देख लेना है।

DSSSB TGT Recruitment 2025

DSSSB TGT Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationDelhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
Post NameTGT (Trained Graduate Teacher)
Advt No.06/2025
Vacancies5346 Posts
Salary/ Pay Scale₹44,900 to ₹1,42,400/- (Level-7, Group B)
Job LocationDelhi
CategoryDSSSB TGT Recruitment 2025
Mode of ApplyOnline
Application form filling date9th October to 7th November 2025
Official Websitedsssb.delhi.gov.in

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

EventDate
Notification Release Date3rd October 2025
DSSSB TGT Application Start Date9th October 2025
DSSSB TGT Application Last Date7th November 2025
Exam DateTo be notified

Vacancy Details (पदों का विवरण)

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा कुल 18 विषयों के लिए टीजीटी टीचर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस भर्ती में पदों की कुल संख्या 5346 रखी गई है इसमें सामान्य वर्ग के 2070 पद, ओबीसी के 1601 पद, ईडब्ल्यूएस के 819 पद, अनुसूचित जाति के 642 पद एवं अनुसूचित जनजाति के 214 पद हैं।

Post CodeName of the PostTotal
55/25TGT (Mathematics) Male744
56/25TGT (Mathematics) Female376
57/25TGT (English) Male869
58/25TGT (English) Female104
59/25TGT (Social Science) Male310
60/25TGT (Social Science) Female92
61/25TGT (Natural Science) Male630
62/25TGT (Natural Science) Female502
63/25TGT (Hindi) Male420
64/25TGT (Hindi) Female136
65/25TGT (Sanskrit) Male342
66/25TGT (Sanskrit) Female416
67/25TGT (Urdu) Male45
68/25TGT (Urdu) Female116
69/25TGT (Punjabi) Male67
70/25TGT (Punjabi) Female160
71/25Drawing Teacher15
72/25Special Education Teacher2

DSSSB TGT Recruitment 2025 Application Fee

डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2025 में सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन, दिव्यांग और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है इसमें अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (Only SBI e-pay) से करना होगा।

CategoryApplication Fee
General / OBC / EWS₹100/-
SC / ST / PwBD / Women / Ex-ServicemenExempted
Payment ModeOnline (SBI e-pay)

DSSSB TGT Recruitment 2025 Age Limit

डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2025 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए इसमें आयु की गणना 7 नवंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी जबकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

  • Minimum Age = 18 Years
  • Maximum Age = 30 Years
  • Age Limit Calculation: Based on 7 November 2025.

Age Relaxation

  • SC/ST: 5 years
  • OBC: 3 years
  • PwBD (UR/EWS): 10 years
  • PwBD (OBC): 13 years
  • PwBD (SC/ST): 15 years
  • Govt. Servants: Up to 5 years
  • Ex-Servicemen: Period of service + 3 years (up to 55 years)

DSSSB TGT Recruitment 2025 Educational Qualification

  • डीएसएसएसबी टीजीटी पद के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए अथवा
  • अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए अथवा
  • यदि अभ्यर्थी ने 4 साल का एकीकृत कोर्स जैसे बीएससी-बीएड या बीए-बीएड किया है, इसमें संबंधित विषय को न्यूनतम 3 वर्ष तक पढ़ा है तो भी आप पात्र होंगे।
  • अभ्यर्थी के पास बीएड डिग्री होनी जरूरी है या फिर 4 वर्षीय या 3 वर्षीय एकीकृत बीएड डिग्री होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी के पास सीबीएसई द्वारा आयोजित CTET पात्रता होनी चाहिए, जो की कक्षा 6th से 8th तक पढ़ाने के लिए होती है।

DSSSB TGT Recruitment 2025 Selection Process

डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2025 में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

DSSSB TGT Recruitment 2025 Exam Pattern

SectionSubjects / TopicsNo. of QuestionsMarks
Section AGeneral Awareness2020
General Intelligence & Reasoning Ability2020
Arithmetical & Numerical Ability2020
English Language & Comprehension2020
Hindi Language & Comprehension2020
Section BSubject Concerned (teaching subject as per qualification)100100
Total200200
  • यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी और सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे।
  • इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे और यह पेपर कुल 200 अंकों का होगा।
  • इसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा और नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक रखी गई है।
  • इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे (120 मिनट) का समय मिलेगा।
  • यह प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा।

Minimum passing marks in the exam

  • सीबीटी एक्जाम में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक और ओबीसी अभ्यर्थियों को न्यूनतम 35% अंक लाना अनिवार्य है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा।
  • एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30% अंक लाने होंगे लेकिन उम्मीदवार नहीं मिलने पर 5% तक की छूट दी जा सकती है।

Salary (वेतनमान)

डीएसएसएसबी टीजीटी टीचर भर्ती 2025 में चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अंतर्गत प्रदान किया जाएगा इसमें अभ्यर्थियों को लेवल 7 के अंतर्गत पे-स्केल 44900 से 142400 रुपए वेतन दिया जाएगा अभ्यर्थियों को महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता एवं अन्य भत्ते भी नियमानुसार दिए जाएंगे इस तरह अभ्यर्थियों को लगभग 80000 रुपए प्रति महीना सैलरी मिलेगी।

How to Apply DSSSB TGT Recruitment 2025

  • सबसे पहले दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना है।
  • यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो पहले न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना है।
  • आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करना है और यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त करने हैं।
  • इसके बाद आपके लॉगिन कर लेना है और DSSSB TGT Recruitment 2025 के अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षणिक एवं अन्य सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • आप जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसका पोस्ट कोड सही से चुनें।
  • अपने सभी आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
  • अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार ही आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करना है एवं प्रिंटआउट संभाल कर सुरक्षित रख लेना है।

DSSSB TGT Recruitment 2025 Important Links

Start DSSSB TGT Recruitment 2025 form9th October 2025
Last Date Online Application form7th November 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websitedsssb.delhi.gov.in

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp
rajasthan-vacancy-telegram