ONGC Recruitment 2025: ओएनजीसी में अप्रेंटिस के 2743 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

ONGC Recruitment 2025: ओएनजीसी ने अप्रेंटिस के 2743 पदों पर भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें संपूर्ण भारत के महिला और पुरुष अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं तेल और नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिस के कुल 2743 पदों पर भर्ती होगी ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर 2025 तक भरे जाएंगे इसके बाद सिलेक्शन लिस्ट या रिजल्ट 26 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा।

ONGC Recruitment 2025

ONGC Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationOil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC)
Post NameApprentice
Advt No.ONGC/APPR/1/2025
Vacancies2743 Posts
Duration of Training12 Months
Job TypeApprenticeship
Job LocationAll India
CategoryONGC Apprentice Recruitment 2025
Mode of ApplyOnline
Application form filling date16 October to 6 November 2025
Official Websiteongcindia.com

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

EventDate
Application Start Date16 October 2025
Application Last Date6 November 2025
Result / Selection List Release26 November 2025

Vacancy Details (पदों का विवरण)

ऑयल और नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड में सेक्टर वाइज पदों की संख्या अलग-अलग रखी गई है जिनकी जानकारी यहां पर उपलब्ध करवा दी है।

SectorTotal Vacancies
Northern Sector165
Mumbai Sector569
Western Sector856
Eastern Sector578
Southern Sector322
Central Sector253
Grand Total2743 Posts

ओएनजीसी में सेक्टर और वर्क सेंटर वाइज पदों की संख्या की विस्तृत जानकारी यहां पर उपलब्ध करवा दी है।

SectorWork CentreNo. of vacancy
Norther SectorDehradun120
Norther SectorOVL Delhi20
Norther SectorDelhi19
Norther SectorJodhpur06
Mumbai SectorMumbai352
Mumbai SectorPanvel15
Mumbai SectorNhava18
Mumbai SectorGoa32
Mumbai SectorHazira77
Mumbai SectorUran75
Wester SectorCambay48
Wester SectorVadodara76
Wester SectorAnkleshwar288
Wester SectorAhmedabad232
Wester SectorMehsana212
Easter SectorJorhat135
Easter SectorSilchar73
Easter SectorNazira & Sivasagar370
Southern SectorChennai40
Southern SectorKakinada76
Southern SectorRajahmundry53
Southern SectorKaraikal153
Central SectorAgartala200
Central SectorKolkata26
Central SectorBokaro27
Total2743

ONGC Recruitment 2025 Application Fee

ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2025 में सभी अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

ONGC Recruitment 2025 Age Limit

ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती में आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना 6 नवंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 6 नवंबर 2001 से 6 नवंबर 2007 के बीच होना चाहिए।

Age Relaxation

ओबीसी अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है जबकि एससी, एसटी अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट एवं एससी एसटी के लिए 15 वर्ष की छूट और ओबीसी के लिए 13 वर्ष की छूट दी गई है।

ONGC Recruitment 2025 Educational Qualification

ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2025 में पोस्ट के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है जिनकी जानकारी यहां पर उपलब्ध करवा दी है।

क्रम सं.ट्रेड / विषयआवश्यक शैक्षणिक योग्यता
1लाइब्रेरी असिस्टेंट10वीं कक्षा उत्तीर्ण
2मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रॉनिक्समैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड में आईटीआई
3कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)COPA ट्रेड में आईटीआई
4ड्राफ्ट्समैन (सिविल)ड्राफ्ट्समैन सिविल ट्रेड में आईटीआई
5इलेक्ट्रीशियनइलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई
6इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिकइलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई
7फिटरफिटर में आईटीआई
8इंस्ट्रूमेंट मैकेनिकइंस्ट्रूमेंट मैकेनिक में आईटीआई
9फायर सेफ्टी टेक्नीशियन (तेल और गैस)संबंधित ट्रेड में ITI
10मशीनिस्टमशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई
11मैकेनिक रिपेयर एंड मेंटेनेंस ऑफ व्हीकलमैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड में आईटीआई
12मैकेनिक डीजलडीजल मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई
13मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नीशियन (कार्डियोलॉजी)मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नीशियन – कार्डियोलॉजी में आईटीआई
14मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नीशियन (पैथोलॉजी)मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नीशियन – पैथोलॉजी में आईटीआई
15मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी)मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नीशियन – रेडियोलॉजी में आईटीआई
16मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंगमैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग में आईटीआई
17स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)स्टेनोग्राफी अंग्रेजी ट्रेड में आईटीआई
18सर्वेयरसर्वेयर ट्रेड में आईटीआई
19वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)वेल्डर ट्रेड में आईटीआई
20एग्जीक्यूटिव फाइनेंस – तेल और गैसB.Com
21लैब केमिस्ट/एनालिस्ट – पेट्रोलियम प्रोडक्ट्सB.Sc (केमिस्ट्री)
22एग्जीक्यूटिव मानव संसाधन – तेल और गैस)BBA
23सेक्रेटेरियल ऑफिस असिस्टेंट – तेल और गैसस्नातक
24फायर सेफ्टी सुपरवाइजर (तेल और गैस)डिप्लोमा
25कंप्यूटर साइंस एग्जीक्यूटिव (तेल और गैस)इंजीनियरिंग के संबंधित विषयों में 3 वर्षीय डिप्लोमा
26इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन एग्जीक्यूटिव (तेल और गैस)इंजीनियरिंग के संबंधित विषयों में 3 वर्षीय डिप्लोमा
27इलेक्ट्रिकल एग्जीक्यूटिव (तेल और गैस)इंजीनियरिंग के संबंधित विषयों में 3 वर्षीय डिप्लोमा
28इंस्ट्रूमेंटेशन एग्जीक्यूटिव (तेल और गैस)इंजीनियरिंग के संबंधित विषयों में 3 वर्षीय डिप्लोमा
29मैकेनिकल एग्जीक्यूटिव (तेल और गैस)इंजीनियरिंग के संबंधित विषयों में 3 वर्षीय डिप्लोमा
30अकाउंट्स एग्जीक्यूटिववाणिज्य में स्नातक की डिग्री
31स्टोर कीपर (पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स)स्नातक
32कंप्यूटर साइंस एग्जीक्यूटिव (स्नातक)इंजीनियरिंग के संबंधित विषय में डिग्री
33इलेक्ट्रिकल एग्जीक्यूटिव (स्नातक)इंजीनियरिंग के संबंधित विषय में डिग्री
34सिविल एग्जीक्यूटिव (स्नातक)इंजीनियरिंग के संबंधित विषय में डिग्री
35इलेक्ट्रॉनिक्स एग्जीक्यूटिव (स्नातक)इंजीनियरिंग के संबंधित विषय में डिग्री
36इंस्ट्रूमेंटेशन एग्जीक्यूटिव (स्नातक)इंजीनियरिंग के संबंधित विषय में डिग्री
37मैकेनिकल एग्जीक्यूटिव (स्नातक)इंजीनियरिंग के संबंधित विषय में डिग्री
38पेट्रोलियम एग्जीक्यूटिवभूविज्ञान विषय के साथ स्नातक
39सिविल एग्जीक्यूटिव (डिप्लोमा)इंजीनियरिंग के संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा

ONGC Recruitment 2025 Selection Process

ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2025 में अभ्यर्थियों का चयन शॉर्टलिस्ट, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा इसमें अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Salary (वेतनमान)

क्रम सं.प्रशिक्षु की श्रेणीशैक्षणिक योग्यताप्रति माह स्टाइपेंड (₹)
1स्नातक प्रशिक्षुB.A / B.Com / B.Sc / BBA / B.E / B.Tech₹12,300
2तकनीशियन प्रशिक्षुइंजीनियरिंग के संबंधित विषयों में तीन वर्षीय डिप्लोमा₹10,900
3ट्रेड प्रशिक्षु10वीं या 12वीं कक्षा₹8,200
4ट्रेड प्रशिक्षु1 वर्ष की अवधि का ITI ट्रेड₹9,600
5ट्रेड प्रशिक्षु2 वर्ष की अवधि का ITI ट्रेड₹10,560

How to Apply ONGC Recruitment 2025

  • सबसे पहले ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाना है।
  • इसके बाद करियर ऑप्शन में अप्रेंटिसशिप ऑपच्यरुनिटीज ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • फिर आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई संपूर्ण जानकारी चेक कर लेनी है।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना है और रजिस्ट्रेशन पूरा करना है।
  • अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अंत में आवेदन फार्म फाइनल सबमिट करें एवं प्रिंटआउट संभाल कर रखें।

ONGC Recruitment 2025 Important Links

Start ONGC Recruitment 2025 form16 October 2025
Last Date Online Application form6 November 2025
Apply OnlineTrade, Graduate/Technician
Official NotificationDownload here
Official Websiteongcindia.com

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp
rajasthan-vacancy-telegram