Railway NTPC 12th Level Recruitment 2025: रेलवे एनटीपीसी 12वीं पास के लिए 3058 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Railway NTPC 12th Level Recruitment 2025: रेलवे एनटीपीसी अंडरग्रैजुएट लेवल के 3058 पदों के लिए भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए 12वीं पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इस भर्ती में सभी राज्यों के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल में कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट एवं ट्रेन क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली गई है।

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी 12th लेवल के कुल 3058 पदों पर भर्ती की जाएगी रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर से लेकर 27 नवंबर 2025 तक भरे जाएंगे जबकि ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2025 तक रखी गई है रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल आवेदन फार्म में संशोधन का अवसर 30 नवंबर से लेकर 9 दिसंबर 2025 तक दिया गया है।

Railway NTPC 12th Level Recruitment 2025

Railway NTPC 12th Level Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Post NameUndergraduate Posts
Advt No.CEN No. 07/2025
Vacancies3058 Posts
Job LocationAll India
CategoryRRB NTPC Undergraduate Recruitment 2025
Mode of ApplyOnline
Application form filling date28 October to 27 November 2025
Official Websiterrbapply.gov.in

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

EventDate
Application Start Date28 October 2025
Application Last Date27 November 2025
Last date for application fee29 November 2025
Correction in the application form30 November to 9 December 2025
Exam DateTo be notified

Vacancy Details (पदों का विवरण)

रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल भर्ती में पोस्ट के अनुसार पदों की संख्या यहां पर उपलब्ध करवा दी है।

Sr. No.PostTotal Vacancies (All RRBs)
1Commercial Cum Ticket Clerk2,424
2Accounts Clerk cum Typist394
3Junior Clerk cum Typist163
4Trains Clerk77
Grand Total (All RRBs)3,058

रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल भर्ती में कुल 3058 पद रखे गए हैं जिनकी आरआरबी वाइज संख्या यहां पर उपलब्ध करवा दी है।

RRB ZonesURSCSTOBCEWSTotal
RRB Mumbai190723914053494
RRB Prayagraj12853545018303
RRB Bhopal532183011123
RRB Gorakhpur6825154817173
RRB Chennai3311523880
RRB Secunderabad11540256824272
RRB Kolkata215763812941499
RRB Ahmedabad5823134316153
RRB Ranchi2110316656
RRB Guwahati572183613135
RRB Ajmer65135258116
RRB Bilaspur2611519869
RRB Thiruvananthapuram3912126886
RRB Jammu-Srinagar5821133411137
RRB Malda7929165220196
RRB Bhubaneswar10223118
RRB Patna9345324
RRB Siliguri310217
RRB Muzaffarpur165311439
RRB Chandigarh10336224
RRB Bangalore27947754
Total12804612647732803058

Railway NTPC 12th Level Recruitment 2025 Application Fee

रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल भर्ती में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन शुल्क ₹500 निर्धारित किया गया है जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन, ईबीसी, ट्रांसजेंडर, माइनॉरिटी और सभी महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क ₹250 रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

CategoryApplication Fee
General / OBC / EWS₹500
SC / ST / PwBD / Women / Ex-Servicemen/ EBC/ Transgender/ Minority₹250
Payment ModeOnline

आपको बता दे की सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रथम चरण की सीबीटी परीक्षा में उपस्थित होने पर ₹400 का रिफंड मिल जाएगा जबकि अन्य आरक्षित वर्गों को पूरे 250 रुपए का रिफंड मिल जाएगा।

Railway NTPC 12th Level Recruitment 2025 Age Limit

रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल भर्ती में आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी जबकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

  • Minimum Age = 18 Years
  • Maximum Age = 30 Years
  • Age Limit Calculation: Based on 1 January 2026.

Age Relaxation

  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति: 5 वर्ष की छूट
  • अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी: 3 वर्ष की छूट
  • पूर्व सैनिक (आयु से सेवा अवधि घटाने के बाद): सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग 3 वर्ष, ओबीसी 6 वर्ष, एससी एवं एसटी के लिए 8 वर्ष की छूट
  • दिव्यांग अभ्यर्थी: सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग 10 वर्ष, ओबीसी 13 वर्ष, एससी एवं एसटी के लिए 15 वर्ष की छूट
  • महिला उम्मीदवार (विधवा/ तलाकशुदा/ न्यायिक रूप से पृथक पुनर्विवाह नहीं): सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग 35 वर्ष, ओबीसी 38 वर्ष, एससी एवं एसटी के लिए 40 वर्ष की आयु तक।

Railway NTPC 12th Level Recruitment 2025 Educational Qualification

रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए अभ्यर्थी के पास यह योग्यता 27 नवंबर 2025 तक होनी चाहिए।

Railway NTPC 12th Level Recruitment 2025 Selection Process

रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा सीबीटी प्रथम, सीबीटी एक्जाम सेकंड, कंप्यूटर आधारित टाइपिंग कौशल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा आपको बता दें कि कंप्यूटर आधारित टंकण कौशल परीक्षा केवल लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट और कनिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट पद के लिए आयोजित की जाएगी।

Railway NTPC 12th Level Recruitment 2025 Exam Pattern

Exam StageSubjectsNo. of QuestionsMarksDuration
CBT-1 (Screening)General Awareness404090 minutes (120 mins for PwD)
Mathematics3030
General Intelligence & Reasoning3030
Total100100
CBT-2 (Main Exam)
 
 
General Awareness505090 minutes (120 mins for PwD)
Mathematics3535
General Intelligence & Reasoning3535
Total120120
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय टाइप के होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा।
  • सीबीटी एक्जाम में नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है।
  • अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर के लिए कुल 90 मिनट का समय मिलेगा।
  • प्रथम सीबीटी परीक्षा केवल क्वालीफाई नेचर की होगी।
  • प्रथम चरण की सीबीटी के बाद 15 गुना अभ्यर्थियों को सीबीटी सेकंड एग्जाम के लिए क्वालीफाई किया जाएगा।

Minimum passing marks in the exam

सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को सीबीटी एक्जाम में न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा जबकि ओबीसी एवं अनुसूचित जाति को न्यूनतम 30% अंक लाने होंगे अनुसूचित जनजाति को न्यूनतम 25% अंक लाना अनिवार्य है लेकिन दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए रिक्त सीटें होने पर पात्रता के लिए दो अंको की छूट प्रदान की जाएगी।

Salary (वेतनमान)

PostPay Level in 7th CPCInitial Pay (₹)
Commercial Cum Ticket ClerkLevel 321,700
Accounts Clerk cum TypistLevel 219,900
Junior Clerk cum TypistLevel 219,900
Trains ClerkLevel 219,900

How to Apply Railway NTPC 12th Level Recruitment 2025

  • सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल रिक्रूटमेंट 07/2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारी अच्छे से चेक कर लेनी है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अभ्यर्थी को सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर लेना है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फार्म में व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य विवरण सही-सही भरने हैं।
  • अपने सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करने हैं।
  • अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फार्म में सभी जानकारी भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर दें और प्रिंट आउट अपने पास निकाल कर सुरक्षित रखें।

Railway NTPC 12th Level Recruitment 2025 Important Links

Start Railway NTPC 12th Level Recruitment 2025 form28 October 2025
Last Date Online Application form27 November 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationHindi, English
Official Websiterrbapply.gov.in
rajasthan-vacancy-whatsapp
rajasthan-vacancy-telegram