Railway NTPC Graduate Level Recruitment 2025: रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल के 5810 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Railway NTPC Graduate Level Recruitment 2025: रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल के 5810 पदों पर भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और ट्रैफिक असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है इस भर्ती के लिए सभी राज्यों के महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म मांगे गए हैं।

रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 तक रखी गई है जबकि रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2025 रखी गई है इसके बाद अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म में संशोधन का अवसर 23 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर 2025 तक दिया गया है।

Railway NTPC Graduate Level Recruitment 2025

Railway NTPC Graduate Level Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Post NameGraduate Posts
Advt No.CEN No. 06/2025
Vacancies5810 Posts
Job LocationAll India
CategoryRRB NTPC Graduate Level Recruitment 2025
Mode of ApplyOnline
Application form filling date21 October to 20 November 2025
Official Websiterrbapply.gov.in

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

EventDate
Application Start Date21 October 2025
Application Last Date20 November 2025
Last date for application fee22 November 2025
Correction in the application form23 November to 2 December 2025
Exam DateTo be notified

Vacancy Details (पदों का विवरण)

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल के कुल 5810 पदों पर भर्ती निकाली गई है इसमें सभी पदों के अनुसार संख्या यहां पर उपलब्ध करवा दी है।

S.No.Post NameTotal Posts (All RRBs)
1Chief Commercial Cum Ticket Supervisor161
2Station Master615
3Goods Train Manager3416
4Junior Accounts Assistant Cum Typist921
5Senior Clerk Cum Typist638
6Traffic Assistant59

Railway NTPC Graduate Level Recruitment 2025 में सभी रेलवे जोन के लिए पदों की संख्या अलग-अलग रखी गई है इसमें रेलवे जोन वाइज पदों की संख्या यहां पर उपलब्ध करवा दी है।

RRB NameVacancy
Ahmedabad79
Ajmer345
Bengaluru241
Bhopal382
Bhubaneswar231
Bilaspur864
Chandigarh199
Chennai187
Gorakhpur111
Guwahati56
Jammu-Srinagar32
Kolkata685
Malda522
Mumbai596
Muzaffarpur21
Patna23
Prayagraj110
Ranchi651
Secunderabad396
Siliguri21
Thiruvananthapuram58
Total Vacancy5810 Posts

Railway NTPC Graduate Level Recruitment 2025 Application Fee

रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग अभ्यर्थी, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग एवं सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है।

CategoryApplication Fee
General / OBC / EWS₹500
SC / ST / PwBD / Women / Ex-Servicemen/ EBC/ Transgender/ Minority₹250
Payment ModeOnline

सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रथम चरण की सीबीटी में उपस्थित होने पर ₹400 का रिफंड कर दिया जाएगा जबकि अन्य आरक्षित वर्गों को पूरे 250 रुपए का रिफंड कर दिया जाएगा।

Railway NTPC Graduate Level Recruitment 2025 Age Limit

रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती में आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष रखी गई है इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी जबकि सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Age Relaxation

  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति: 5 वर्ष की छूट
  • अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी: 3 वर्ष की छूट
  • पूर्व सैनिक (आयु से सेवा अवधि घटाने के बाद): सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग 3 वर्ष, ओबीसी 6 वर्ष, एससी एवं एसटी के लिए 8 वर्ष की छूट
  • दिव्यांग अभ्यर्थी: सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग 10 वर्ष, ओबीसी 13 वर्ष, एससी एवं एसटी के लिए 15 वर्ष की छूट
  • महिला उम्मीदवार (विधवा/ तलाकशुदा/ न्यायिक रूप से पृथक पुनर्विवाह नहीं): सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग 35 वर्ष, ओबीसी 38 वर्ष, एससी एवं एसटी के लिए 40 वर्ष की आयु तक।

Railway NTPC Graduate Level Recruitment 2025 Educational Qualification

रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

Railway NTPC Graduate Level Recruitment 2025 Selection Process

Railway NTPC Graduate Level Recruitment 2025 Exam Pattern

Exam StageSubjectsNo. of QuestionsMarksDuration
CBT-1 (Screening)General Awareness404090 minutes (120 mins for PwD)
Mathematics3030
General Intelligence & Reasoning3030
Total100100
CBT-2 (Main Exam)
 
 
General Awareness505090 minutes (120 mins for PwD)
Mathematics3535
General Intelligence & Reasoning3535
Total120120
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय टाइप के होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा।
  • सीबीटी एक्जाम में नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है।
  • अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर के लिए कुल 90 मिनट का समय मिलेगा।
  • प्रथम सीबीटी परीक्षा केवल क्वालीफाई नेचर की होगी।
  • प्रथम चरण की सीबीटी के बाद 15 गुना अभ्यर्थियों को सीबीटी सेकंड एग्जाम के लिए क्वालीफाई किया जाएगा।

Minimum passing marks in the exam

सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को सीबीटी एक्जाम में न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा जबकि ओबीसी एवं अनुसूचित जाति को न्यूनतम 30% अंक लाने होंगे अनुसूचित जनजाति को न्यूनतम 25% अंक लाना अनिवार्य है लेकिन दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए रिक्त सीटें होने पर पात्रता के लिए दो अंको की छूट प्रदान की जाएगी।

Salary (वेतनमान)

Post NamePay Level in 7th CPCInitial Pay (₹)
1. Chief Commercial Cum Ticket Supervisor635,400
2. Station Master635,400
3. Goods Train Manager529,200
4. Junior Accounts Assistant Cum Typist529,200
5. Senior Clerk Cum Typist529,200
6. Traffic Assistant425,500

How to Apply Railway NTPC Graduate Level Recruitment 2025

  • सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल रिक्रूटमेंट 06/2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारी अच्छे से चेक कर लेनी है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अभ्यर्थी को सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर लेना है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फार्म में व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य विवरण सही-सही भरने हैं।
  • अपने सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करने हैं।
  • अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फार्म में सभी जानकारी भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर दें और प्रिंट आउट अपने पास निकाल कर सुरक्षित रखें।

Railway NTPC Graduate Level Recruitment 2025 Important Links

Start Railway NTPC Graduate Level Recruitment 2025 form21 October 2025
Last Date Online Application form20 November 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationHindi, English
Official Websiterrbapply.gov.in

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp
rajasthan-vacancy-telegram