Railway Upcoming Vacancy Calendar 2026: रेलवे की 2026 में आने वाली सभी नई भर्तियों का कैलेंडर जारी

Railway Upcoming Vacancy Calendar 2026: रेलवे की 2026 में आने वाली सभी नई भर्तियों का कैलेंडर जारी हो गया है रेल मंत्रालय ने वर्ष 2026 में RRB भारतीयों के लिए एक टाइम टेबल एनुअल कैलेंडर जारी किया है इसका उद्देश्य यह है कि सभी भर्तियां समय पर पूरी हो सके, सभी जोन समय पर वैकेंसी भेजें और फिर आरआरबी नोटिफिकेशन समय पर जारी करें इसमें रेलवे ग्रुप डी, एनटीपीसी, असिस्टेंट लोको पायलट सहित कुल 9 भर्तियों का एनुअल कैलेंडर 2026 जारी किया है जिम अभ्यर्थी यह देख सकते हैं कि इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन कब जारी किए जाएंगे।

Railway Upcoming Vacancy Calendar 2026

Railway Upcoming Vacancy Calendar 2026 Latest News

रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है जो मुख्य रूप से रेलवे के आंतरिक प्रशासनिक कार्यों के लिए है की रेलवे बोर्ड और रेलवे जोन भर्ती प्रक्रिया को किस समय सारणी के अनुसार पूरा करेंगे इस कैलेंडर के अनुसार यह भी अनुमान लगाया जा सकता है कि संबंधित भर्ती के लिए अधिसूचना कब जारी की जाएगी इसमें 2026 में रेलवे भर्ती बोर्ड की नई भर्तियों का वार्षिक कैलेंडर और नोडल आरआरबी नॉमिनेशन शामिल है।

Railway Upcoming Vacancy Calendar 2026 details

सभी रेलवे जोन यूनिट्स अपने-अपने पदों की रिक्तियों का आकलन दी गई समय-सारणी के अनुसार पूरा करना होगा।

अवधिश्रेणीरिक्तियों का आकलन कब तकOIRMS में रिक्तियों का आकलनOIRMS में रिक्तियों का मांग-पत्रड्राफ्ट CEN के लिए प्रस्ताव
जनवरी-मार्चअसिस्टेंट लोको पायलट30 June 2027दिसंबर 2025जनवरी 2026फरवरी 2026
अप्रैल-जूनटेक्निशियन30 June 2027जनवरी 2026फरवरी 2026मार्च 2026
अप्रैल-जूनसेक्शन कंट्रोलर30 June 2027फरवरी 2026मार्च 2026अप्रैल 2026
अप्रैल-जूनजूनियर इंजीनियर/ डीएमएस/ सीएमए30 September 2027मई-जून 2026जून-जुलाई 2026जुलाई 2026
जुलाई-सितंबरपैरामेडिकल श्रेणियाँ30 September 2027जून 2026जुलाई 2026अगस्त 2026
जुलाई-सितंबरनॉन टेक्निकल पॉपुलर श्रेणियाँ – ग्रेजुएट30 September 2027जून 2026जुलाई 2026अगस्त 2026
जुलाई-सितंबरनॉन टेक्निकल पॉपुलर श्रेणियाँ – अंडर ग्रेजुएट30 September 2027जून 2026जुलाई 2026अगस्त 2026
अक्टूबर-दिसंबरमिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड श्रेणियाँ31 December 2027अगस्त 2026सितंबर 2026सितंबर 2026
अक्टूबर-दिसंबरलेवल 131 December 2027अगस्त 2026सितंबर 2026अक्टूबर 2026

अलग-अलग भर्तियों के लिए Nodal RRB तय किए गए हैं

क्र.सं.श्रेणीनोडल आरआरबी
1.असिस्टेंट लोको पायलटआरआरबी/ जम्मू
2.टेक्निशियन (ग्रेड-I सिग्नल और ग्रेड-III)आरआरबी/ तिरुवनंतपुरम
3.जे.ई./डी.एम.एस./सी.एम.ए.आरआरबी/ भुवनेश्वर
4.नॉन-टेक्निकल पॉपुलर श्रेणियाँ (ग्रेजुएट)आरआरबी/ प्रयागराज
5.नॉन-टेक्निकल पॉपुलर श्रेणियाँ (अंडर ग्रेजुएट)आरआरबी/ अहमदाबाद
6.पैरामेडिकल श्रेणियाँआरआरबी/ बिलासपुर
7.लेवल-1आरआरबी/ चंडीगढ़
8.मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड श्रेणियाँआरआरबी/ गुवाहाटी
9.सेक्शन कंट्रोलरआरआरबी/ मुंबई

Railway Upcoming Vacancy Calendar 2026 Notification Release Date

इस नोटिस में दी गई सबसे पहली भर्ती असिस्टेंट लोको पायलट को लेकर हम यह समझते हैं कि इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा इस नोटिस के अनुसार असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए कितनी वैकेंसी खाली है इसका आकलन विभाग को 30 जून 2027 को आधार मानकर करना है इसके बाद जोनल रेलवे द्वारा रिक्तियों को आंतरिक रूप से दर्ज करने का समय दिसंबर 2025 तक रखा गया है इसके बाद भेजी गई वैकेंसी को अंतिम मंजूरी जनवरी 2026 तक दी जाएगी फिर इन रिक्तियों के आधार पर ड्राफ्ट CEN फरवरी 2026 में जारी किया जाएगा इसके बाद रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन फरवरी या मार्च 2026 में जारी किया जा सकता है।

इसी तरह रेलवे की सभी भर्तियों की ड्राफ्ट CEN प्रस्ताव का महीना दिया गया है इनके आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इन भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना कब तक जारी की जाएगी इन्हें हमने यहां पर एक टेबल के रूप में उपलब्ध करवा दिया है जिससे अभ्यर्थियों को समझने में आसानी रहे।

श्रेणीड्राफ्ट CEN के लिए प्रस्ताव का महीनाआवेदन/ अधिसूचना जारी होने का अनुमानित समय
असिस्टेंट लोको पायलट (ALP)फरवरी 2026फरवरी-मार्च 2026
टेक्निशियनमार्च 2026मार्च-अप्रैल 2026
सेक्शन कंट्रोलरअप्रैल 2026अप्रैल-मई 2026
जूनियर इंजीनियर/डीएमएस/सीएमएजुलाई 2026जुलाई-अगस्त 2026
पैरामेडिकल श्रेणियाँअगस्त 2026अगस्त-सितंबर 2026
नॉन टेक्निकल पॉपुलर श्रेणियाँ NTPC (ग्रेजुएट/अंडर ग्रेजुएट)अगस्त 2026अगस्त-सितंबर 2026
मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड श्रेणियाँसितंबर 2026सितंबर-अक्टूबर 2026
लेवल 1 (Group-D)अक्टूबर 2026अक्टूबर-नवंबर 2026

Railway Upcoming Vacancy Calendar 2026 Important Links

Railway Upcoming Vacancy Calendar 2026Download Here
Official Websiteindianrailways.gov.in

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp