Rajasthan 150 Unit Free Bijli Yojana: राजस्थान में 150 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क बिजली योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं राजस्थान में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत फ्री बिजली के नए मॉडल का पोर्टल लांच कर दिया है इस योजना का लाभ उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनके पास खुद की पक्की छत है यानी किराएदार और बिना छत वाले इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते इस योजना के तहत राज्य सरकार 1.1 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर ₹17000 की सब्सिडी मिलेगी।
राजस्थान सरकार ने राजस्थान के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने एवं स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 150 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क बिजली योजना प्रारंभ कर दी है मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में पंजीकृत उपभोक्ताओं को इस योजना के द्वारा हर महीने 150 यूनिट तक निशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जाएगी इस योजना में उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर संयंत्र लगवाना होगा इस योजना के लिए अभ्यर्थी अपने पात्रता की जांच कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

150 यूनिट प्रतिमाह बिजली योजना के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में पंजीकृत सभी अभ्यर्थियों को मिलेगा यानी अपने मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में पंजीकरण करवा रखा है तो आप इस योजना के लिए भी पात्र होंगे। इसमें पात्र उपभोक्ताओं को 1.1 किलोवाट का रूफटॉप सोलर अपनी छत पर लगवाना होगा।
- आवेदक का पूर्व की “मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना” में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
- आवेदक का विद्युत कनेक्शन घरेलू श्रेणी (Domestic Category) में होना चाहिए।
- आवेदक को स्वयं की छत पर 1.1 KW या अधिक क्षमता का रूफ टॉप सोलर संयंत्र लगवाना होगा।
- उपभोक्ता को पीएम सूर्य घर पोर्टल पर आवेदन कर रजिस्टर्ड वेंडर्स के माध्यम से रूफ टॉप सोलर लगवाने पर ही वित्तीय सहायता दी जाएगी।
- जिन अभ्यर्थियों के पहले से सोलर संयंत्र स्थापित है वह उपभोक्ता इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
Rajasthan 150 Unit Free Bijli Yojana के लाभ
रूफ टॉप सोलर संयंत्र की स्थापना के बाद पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत केंद्रीय वित्तीय सहायता 33000 रुपए दी जाएगी रूप टॉप सोलर संयंत्र की स्थापना पर उपभोक्ता को पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत देय केंद्रीय वित्तीय सहायता के अलावा राज्य सरकार द्वारा 17000 रुपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी मिलेगी इसके साथ ही उपभोक्ता को एक स्मार्ट मीटर भी निशुल्क दिया जाएगा इस तरह उपभोक्ता को लगभग ₹50000 की सब्सिडी मिलेगी।
बिजली बिल में मिलने वाला लाभ
सोलर संयंत्र स्थापना के बाद पात्र उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 150 यूनिट तक बिजली निशुल्क प्राप्त होगी यदि किसी महीने उपभोक्ता द्वारा 150 यूनिट से अधिक खर्च की जाती है तो अतिरिक्त यूनिट के लिए निर्धारित दर से भुगतान करना होगा सोलर संयंत्र का स्वामित्व पूरी तरह से उपभोक्ता का होगा इसलिए संयंत्र की सुरक्षा और रखरखाव उपभोक्ता को खुद करना होगा।
रूफ टॉप सोलर संयंत्र का मीटर नेट मीटरिंग व्यवस्था के अंतर्गत लगाया जाएगा यदि सौर ऊर्जा उत्पादन उपभोग से अधिक है तो उपभोक्ता को जीरो बिल जारी किया जाएगा यानी उपभोक्ता को फिर कोई भी बिल नहीं देना होगा लेकिन उपभोग 150 यूनिट से अधिक होता है तो अतिरिक्त यूनिट के लिए ऊर्जा शुल्क देना होगा बिलिंग नेट मीटरिंग व्यवस्था के माध्यम से की जाएगी।
How to Apply Rajasthan 150 Unit Free Bijli Yojana
उपभोक्ता अपने संबंधित डिस्कॉम पोर्टल या बिजली मित्र ऐप पर ऑनलाइन अथवा निकटतम उपखंड कार्यालय में सहमति पत्र जमा कर सकते हैं इसके पश्चात पात्र उपभोक्ता पीएम सूर्य घर नेशनल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
- सबसे पहले अभ्यर्थी को अपने डिस्कॉम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद अभ्यर्थी को अपने बिजली बिल पर अंकित 12 अंकों की एक K संख्या दर्ज करके पात्रता की जांच करनी है।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उससे वेरीफाई करें।
- इसके बाद उपभोक्ता जानकारी आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी चेक करें और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें एवं फॉर्म को फाइनल सबमिट करें।

