RBI Office Attendant Recruitment 2026: आरबीआई में 10वीं पास ऑफिस अटेंडेंट के 572 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

RBI Office Attendant Recruitment 2026: भारतीय रिजर्व बैंक ने ऑफिस अटेंडेंट के 572 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके लिए 10वीं पास महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं अभ्यर्थियों को आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन 15 जनवरी से लेकर 4 फरवरी 2026 तक भरे जाएंगे इसके बाद परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी से 1 मार्च 2026 तक किया जाएगा।

RBI Office Attendant Recruitment 2026

RBI Office Attendant Recruitment 2026 Overview

Recruitment OrganizationReserve Bank of India (RBI)
Post NameOffice Attendant
Panel Year2025
Vacancies572 Posts
Salary/ Pay ScaleBasic salary ₹24,250 & other allowances
Job LocationAcross India
CategoryRBI Office Attendant Recruitment 2026
Mode of ApplyOnline
Application form filling date15 January to 4 February 2026
Official Websiterbi.org.in

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

EventDate
Application Start Date15 January 2026
Application Last Date4 February 2026
Exam Date28 February to 1 March 2026

Vacancy Details (पदों का विवरण)

भारतीय रिजर्व बैंक ने विभिन्न राज्यों में स्थित अपने ऑफिस के लिए कुल 572 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है इसमें ऑफिस वाइज ऑफिस अटेंडेंट के पदों की संख्या यहां पर दी गई है।

कार्यालय का नामकुल
अहमदाबाद29
बेंगलुरु16
भोपाल4
भुवनेश्वर36
चंडीगढ़2
चेन्नई9
गुवाहाटी52
हैदराबाद36
जयपुर42
कानपुर और लखनऊ125
कोलकाता90
मुंबई33
नई दिल्ली61
पटना37
कुल योग572

RBI Office Attendant Recruitment 2026 Application Fee

आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट भर्ती में सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 531 रुपए यह रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 59 रुपए रखा गया है और आरबीआई के स्टाफ के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

CategoryApplication Fee
General / OBC / EWS₹531/-
SC / ST / PwBD / Ex-Servicemen₹59/-
StaffNil
Payment ModeOnline

RBI Office Attendant Recruitment 2026 Age Limit

आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2026 के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2001 से पहले और 1 जनवरी 2008 के बाद का नहीं होना चाहिए इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

  • Minimum Age = 18 Years
  • Maximum Age = 30 Years
  • Age Limit Calculation: Based on

Age Relaxation

  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को 5 वर्ष की छूट अर्थात 30 वर्ष की आयु तक।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष की छूट अर्थात 28 वर्ष की आयु तक।
  • दिव्यांग व्यक्ति: सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस को 10 वर्ष की छूट, ओबीसी को 13 वर्ष की छूट, एससी एसटी को 15 वर्ष की छूट।
  • भूतपूर्व सैनिक: सशस्त्र बलों में की गई सेवा की अवधि और अतिरिक्त 3 वर्ष की छूट (अधिकतम 50 वर्ष की आयु तक)।
  • विधवा, तलाकशुदा, न्यायिक रूप से अलग महिला अभ्यर्थी को 35 वर्ष तक की छूट परंतु एससी एसटी के लिए 40 वर्ष तक छूट।
  • आरबीआई में कार्य अनुभव वाले अभ्यर्थी को अनुभव के वर्षों की सीमा तक छूट जो अधिकतम 3 वर्ष तक होगी।

RBI Office Attendant Recruitment 2026 Educational Qualification

  • आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी के पास न्यूनतम योग्यता 1 जनवरी 2026 तक होनी चाहिए।
  • स्नातक या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
  • अभ्यर्थी को संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

RBI Office Attendant Recruitment 2026 Selection Process

आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए परीक्षा 28 फरवरी और 1 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट, मेडिकल फिटनेस और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

RBI Office Attendant Recruitment 2026 Exam Pattern

क्र.सं.विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय
1रीजनिंग (Reasoning)303090 मिनट
2सामान्य अंग्रेजी (General English)3030
3सामान्य जागरूकता (General Awareness)3030
4संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability)3030
योग120120
  • सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में होंगे और सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।
  • इस ऑनलाइन टेस्ट में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा और इसमें नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई भाग रखी गई है।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।
  • यह पेपर कुल 120 अंकों का होगा।
  • इसके बाद लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट होगा जो क्वालीफाई नेचर का होगा।

How to Apply RBI Office Attendant Recruitment 2026

  • सबसे पहले भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाना है।
  • इसके बाद वैकेंसी ऑप्शन में आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट रिक्रूटमेंट 2025-26 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है एवं अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है।
  • अपने सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करने हैं।
  • फिर अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए संभाल कर रख लें।

RBI Office Attendant Recruitment 2026 Important Links

Start RBI Office Attendant Recruitment 2026 form15 January 2026
Last Date Online Application form4 February 2026
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websiterbi.org.in

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp