SSC AWO TPO Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस में 12वीं पास हेड कांस्टेबल के 552 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

SSC AWO TPO Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर और टेली प्रिंटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हेड कांस्टेबल के कुल 552 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसमें पुरुषों के लिए 370 पद एवं महिलाओं के लिए 182 पद रखे है दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर एवं टेली प्रिंटर ऑपरेटर के लिए आवेदन 24 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर 2025 तक भरे जाएंगे।

दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर और टेली प्रिंटर ऑपरेटर पद के लिए सभी अभ्यर्थियों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 को रात्रि 11:00 तक है जबकि आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 तक रखी गई है इसके बाद आवेदन फॉर्म में संशोधन 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक किए जा सकते हैं।

SSC AWO TPO Recruitment 2025

SSC AWO TPO Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameHead Constable – Assistant Wireless Operator (AWO)/ Tele-Printer Operator (TPO)
Advt No.HQ-C-3022/1/2025-C-3
Vacancies552 (Male – 370, Female – 182)
Salary/ Pay ScaleLevel-4 (₹25,500 – 81,100)
Job LocationDelhi
CategoryDelhi Police HC AWO TPO Recruitment 2025
Mode of ApplyOnline
Application form filling date24 September to 15 October 2025
Official Websitessc.gov.in

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

EventDate
Application Start Date24 September 2025
Application Last Date15 October 2025 (till 11:00 PM)
Last date for online application fee16 October 2025 (till 11:00 PM)
Date of correction in application form23 October to 25 October 2025
Exam DateDecember 2025 / January 2026

Vacancy Details (पदों का विवरण)

Head Constable (AWO/TPO) – Male

CategoryOpenEx-SMDepartmentalTotal
UR1261616158
EWS29040437
OBC76090994
SC33110448
ST21090333
Total2854936370

Head Constable (AWO/TPO) – Female

CategoryOpenDepartmentalTotal
UR700878
EWS160218
OBC420547
SC210223
ST140216
Total16319182

SSC AWO TPO Recruitment 2025 Application Fee

दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल पद के लिए सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के व्यक्तियों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी एसटी एवं सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

CategoryApplication Fee
General / OBC / EWS₹100
SC / ST/ Women / Ex-ServicemenExempted
Payment ModeOnline

SSC AWO TPO Recruitment 2025 Age Limit

दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल पद के लिए आवेदक के न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गई है इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर होगी यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1998 से पहले और 1 जुलाई 2007 के बाद का नहीं होना चाहिए।

  • Minimum Age = 18 Years
  • Maximum Age = 27 Years
  • Age Limit Calculation: Based on 1 July 2025.

Age Relaxation

श्रेणीअधिकतम आयु सीमा में छूट
SC / ST5 वर्ष
OBC3 वर्ष
Ex-Serviceman3 वर्ष (सैन्य सेवा की अवधि घटाने के बाद)
खिलाड़ी (राज्य/ राष्ट्रीय स्तर)5 वर्ष (SC/ST के लिए कुल 10 वर्ष तक)
दिल्ली पुलिस के विभागीय अभ्यर्थीUR/EWS: 40 वर्ष, OBC: 43 वर्ष, SC/ ST: 45 वर्ष तक
विधवा/ तलाकशुदा/ न्यायिक रूप से अलग महिलाएंUR/EWS: 35 वर्ष, OBC: 38 वर्ष, SC/ ST: 40 वर्ष तक

SSC AWO TPO Recruitment 2025 Educational Qualification

आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान एवं गणित विषय में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए अभ्यर्थी को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए और टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।

SSC AWO TPO Recruitment 2025 Selection Process

दिल्ली पुलिस असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर और टेली प्रिंटर ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदकों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एक्जाम, फिजिकल परीक्षा, ट्रेड टेस्ट/ स्किल टेस्ट, मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

SSC AWO TPO Recruitment 2025 Exam Pattern

PartSubjectNumber of QuestionsMaximum MarksDuration/ Time allowed
Part-AGeneral Awareness202090 Minutes
Part-BGeneral Science2525
Part-CMathematics2525
Part-DReasoning2020
Part-EComputer Fundamentals, MS Excel, MS Word, Communication, Internet, WWW and Web Browsers etc.1010
Total100100

Delhi Police Head Constable Recruitment 2025 Physical Test

Male Candidates

Age (उम्र)Race – 1600 MetersLong JumpHigh Jump
Upto 30 years07 minutes12½ feet (12’6”)3½ feet (3’6”)
Above 30 to 40 years08 minutes11½ feet (11’6”)3¼ feet (3’3”)
Above 40 years09 minutes10½ feet (10’6”)3 feet

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 170 सेंटीमीटर और सीना 81 से 85 सेंटीमीटर रहेगा जबकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Female Candidates

Age (उम्र)Race – 800 MetersLong JumpHigh Jump
Upto 30 years05 minutes9 feet (9’)3 feet (3’)
Above 30 to 40 years06 minutes8 feet (8’)2½ feet (2’6”)
Above 40 years07 minutes7 feet (7’)2¼ feet (2’3”)

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी रहेगी और आरक्षित वर्गों को नियमानुसार 5 सेंटीमीटर की छूट दी जाएगी।

How to Apply SSC AWO TPO Recruitment 2025

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद नोटिस बोर्ड सेक्शन में SSC AWO TPO Recruitment 2025 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है एवं अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लेनी है।
  • इसके बाद अभ्यर्थियों को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है एवं वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • फिर सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
  • फिर आपको अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद फाइनल सबमिट करें एवं आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास निकाल कर सुरक्षित रख लें।

SSC AWO TPO Recruitment 2025 Important Links

Start SSC AWO TPO Recruitment 2025 form24 September 2025
Last Date Online Application form15 October 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websitessc.gov.in

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp
rajasthan-vacancy-telegram