RVUNL Technician Exam Date 2025: राजस्थान विद्युत विभाग की टेक्नीशियन भर्ती के लिए परीक्षा तिथि घोषित, यहां से देखें

RVUNL Technician Exam Date 2025: राजस्थान विद्युत विभाग की टेक्नीशियन भर्ती के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी है राजस्थान विद्युत विभाग टेक्नीशियन पद के लिए परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर से लेकर 27 नवंबर 2025 तक किया जाएगा राजस्थान विद्युत विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर टेक्नीशियन ग्रेड तृतीय की परीक्षा तिथि को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी गई है राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा टेक्नीशियन पद के लिए परीक्षा 24 नवंबर से 27 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

RVUNL Technician Exam Date 2025

RVUNL Technician Exam Date 2025 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited (RVUNL)
Post NameTechnician Grade III
Advt No.RVUN/Recruitment/03
Vacancies2163 Posts
Salary/ Pay ScaleLevel-2
Job LocationRajasthan
CategoryRVUNL Technician Exam Date 2025
Application form filling date10 September to 25 September 2025
Exam Date24 to 27 November 2025
Official Websiteenergy.rajasthan.gov.in

RVUNL Technician Exam Date 2025 Latest News

राजस्थान विद्युत विभाग टेक्नीशियन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से लेकर 25 सितंबर 2025 तक भरे गए थे जबकि इससे पहले आवेदन 21 फरवरी से लेकर 20 मार्च 2025 तक भी भर गए थे आपको बता दे की राजस्थान विद्युत विभाग में टेक्नीशियन ग्रेड तृतीय के 2163 पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है राजस्थान विद्युत विभाग टेक्नीशियन पद के लिए परीक्षा 24 नवंबर से लेकर 27 नवंबर 2025 तक आयोजित होगी।

  • राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड नॉन टीएसपी क्षेत्र: 150 पद
  • राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नॉन टीएसपी क्षेत्र: 603 पद
  • अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नॉन टीएसपी क्षेत्र: 310 पद
  • जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नॉन टीएसपी क्षेत्र: 901 पद
  • अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड टीएसपी क्षेत्र: 188 पद
  • जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड टीएसपी क्षेत्र: 11 पद

RVUNL Technician Selection Process

राजस्थान विद्युत विभाग टेक्नीशियन भर्ती में अभ्यार्थियों का चयन प्रीलिम्स एक्जाम, मैंस एक्जाम, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा इसमें परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा।

Prelims Exam Pattern

SubjectSyllabus & StandardQuestionMax. MarksTime
General AwarenessElementary Maths & General Science1010
Current Affairs, Geography and Natural Resources, Agriculture & Economic Development, History & Culture of Rajasthan353540 Minutes
Current Affairs, Geography and Natural Resources, Agriculture & Economic Development, History & Culture of India and World0505
Technical KnowledgeTechnical Knowledge and skill based on syllabus prescribed for the concerned Group.505050 Minutes
Total10010090 Minutes
  • प्रीलिम्स एग्जाम में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।
  • यह परीक्षा केवल क्वालीफाई नेचर की होगी यानी विद्यार्थियों को शॉर्ट लिस्ट करने के लिए होगी।
  • प्रीलिम्स एग्जाम में 10 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया जाएगा।
  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का रहेगा यह पेपर कुल 100 अंकों का होगा।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए कुल 90 मिनट का समय मिलेगा।

Main Exam Pattern

SubjectSyllabus & StandardQuestionsMax. MarksTime
General AwarenessGeneral Science0505
Elementary Maths0505
Current Affairs, Geography and Natural Resources, Agriculture & Economic Development, History & Culture of Rajasthan303040 Minutes
Current Affairs, Geography and Natural Resources, Agriculture & Economic Development, History & Culture of India and World1010
Technical Knowledge & SkillTechnical knowledge and skill based on syllabus prescribed for the concerned Group.10010080 Minutes
Total150150120 Minutes
  • मुख्य परीक्षा में भी सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा एवं प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प होंगे।
  • प्रीलिम्स एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है लेकिन मुख्य परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा।
  • मुख्य परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा और यह पेपर कुल 150 अंकों का होगा।
  • मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 120 मिनट का समय मिलेगा।
  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में न्यूनतम 30% अंक लाने जरूरी होंगे ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी एसटी, एमबीसी, दिव्यांग एवं एक्स सर्विसमैन को न्यूनतम 25% अंक लाने होंगे।

How to Check RVUNL Technician Exam Date 2025

  • सबसे पहले राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर राजस्थान टेक्निशियन ग्रेड तृतीय एग्जाम डेट 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब अभ्यर्थी राजस्थान टेक्नीशियन भर्ती की परीक्षा तिथि चेक कर सकते हैं।

RVUNL Technician Exam Date 2025 Important Links

RVUNL Technician Exam Date 202524 to 27 November 2025
RVUNL Technician Exam Date NoticeView from here
Official Websiteenergy.rajasthan.gov.in

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp
rajasthan-vacancy-telegram