Customs Vibhag Recruitment 2025: कस्टम विभाग में 10वीं पास कैंटीन अटेंडेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Customs Vibhag Recruitment 2025: कस्टम विभाग में दसवीं पास कैंटीन अटेंडेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है कस्टम विभाग में कैंटीन अटेंडेंट के 22 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है इसमें कैंटीन अटेंडेंट पद के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं कस्टम विभाग कैंटीन अटेंडेंट पद के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भरना होगा कस्टम विभाग कैंटीन अटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन 18 अक्टूबर से लेकर 16 नवंबर 2025 तक भरे जाएंगे।

Customs Vibhag Recruitment 2025

Customs Vibhag Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationOffice of the Principal Commissioner of Customs (General), Mumbai Customs Zone-I
Post NameCanteen Attendant
Vacancies22 Posts
Salary/ Pay ScaleLevel–1, ₹18,000 – ₹56,900 (as per 7th CPC)
Job LocationMumbai
CategoryCoustom Department Recruitment 2025
Mode of ApplyOffline
Application form filling date18 October to 16 November 2025
Official Websitemumbaicustomszone1.gov.in

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

EventDate
Application Start Date18 October 2025
Application Last Date16 November 2025
Exam DateTo be notified

Vacancy Details (पदों का विवरण)

कस्टम विभाग मुंबई द्वारा कैंटीन अटेंडेंट के कुल 22 पदों पर भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी किया गया है इसमें सामान्य वर्ग के 8 पद, ओबीसी के 7 पद, ईडब्ल्यूएस के 2 पद, अनुसूचित जाति के 3 पद और अनुसूचित जनजाति के 2 पद रखे गए हैं।

Customs Vibhag Recruitment 2025 Application Fee

कस्टम विभाग कैंटीन अटेंडेंट भर्ती में कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है इसलिए सभी भारतीय अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Customs Vibhag Recruitment 2025 Age Limit

कस्टम विभाग कैंटीन अटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है इसमें आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि को आधार मानकर की जाएगी जबकि सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

  • Minimum Age = 18 Years
  • Maximum Age = 25 Years
  • Age Limit Calculation: Based on 16 November 2025.

Customs Vibhag Recruitment 2025 Educational Qualification

कस्टम विभाग में कैंटीन अटेंडेंट पद के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास रखी गई है।

Customs Vibhag Recruitment 2025 Selection Process

सबसे पहले आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी इसके बाद अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी।

Customs Vibhag Recruitment 2025 Exam Pattern

लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे यह परीक्षा कुल 50 अंकों की होगी अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि और परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त होगी।

क्रमांकविषय (Subject)अधिकतम अंक (Maximum Marks)
1Numerical Aptitude15 Marks
2General English15 Marks
3General Awareness15 Marks
4Canteen Specific Subject(General Hygiene, Sanitation, Safety Precautions in Kitchen, Basics of Food & Nutrition etc.)5 Marks
कुल50 Marks

Salary (वेतनमान)

कस्टम विभाग में कैंटीन अटेंडेंट पद पर चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-1 के अंतर्गत वेतन 18000 रुपए से लेकर 56900 रुपए तक दिया जाएगा और अन्य भत्ते भी अलग से मिलेंगे।

How to Apply Customs Vibhag Recruitment 2025

  • सबसे पहले अभ्यर्थियों को मुंबई कस्टम जॉन-1 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद प्रेस रिलीज में कस्टम विभाग कैंटीन अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • फिर आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है और अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लेनी है।
  • फिर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी जरूरी दस्तावेज स्वयं सत्यापित करके आवेदन फॉर्म के साथ में लगते हैं और इन्हें उपयुक्त आकर के लिफाफे में डालना है।
  • आवेदन फॉर्म पर कैंटीन अटेंडेंट के पद के लिए आवेदन लिखना है और आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज देना है।
  • अभ्यर्थी का आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप में और निर्धारित स्थान पर आवेदन की अंतिम तिथि तक या उससे पहले पहुंच जाना चाहिए।

Customs Vibhag Recruitment 2025 Important Links

Start Customs Vibhag Recruitment 2025 form18 October 2025
Last Date Offline Application form16 November 2025
Application formView from here
Official NotificationDownload here
Official Websitemumbaicustomszone1.gov.in

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp
rajasthan-vacancy-telegram