SSC CPO SI Recruitment 2025: एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती का 3073 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

SSC CPO SI Recruitment 2025: एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती का 3073 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस पुरुष के लिए 142 पद और महिला के लिए 70 पद रखे गए हैं जबकि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में पुरुषों के लिए 2651 पद एवं महिलाओं के लिए 210 पद रखे गए हैं इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 26 सितंबर से लेकर 16 अक्टूबर 2025 तक भरे जाएंगे जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 को रात्रि 11:00 तक रखी गई है इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में संशोधन 24 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं फिर सीबीटी परीक्षा का आयोजन नवंबर एवं दिसंबर 2025 में किया जाएगा अभ्यर्थी एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

SSC CPO SI Recruitment 2025

SSC CPO SI Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameSub-Inspector (SI)
Exam NameSub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination 2025
Total Posts3073
Salary/ Pay ScaleLevel-6 (Rs 35,400 to Rs 1,12,400/-)
Job LocationAll India
CategorySSC CPO SI Vacancy 2025
Mode of ApplyOnline
Application form filling date26 September to 16 October 2025
Official Websitessc.gov.in

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि26 सितंबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि16 अक्टूबर 2025 को रात्रि 11:00 तक
ऑनलाइन आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि17 अक्टूबर 2025 को रात्रि 11:00 तक
आवेदन फॉर्म में संशोधन की तिथि24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025
सीबीटी परीक्षा की तिथिनवंबर एवं दिसंबर 2025

Vacancy Details (पदों का विवरण)

Sub-Inspector (Exe.) in Delhi Police – Male

DetailsUROBCSCSTEWSTOTAL
OPEN502715814114
Ex-Servicemen (others)421108
Ex-Servicemen (Spl. category)321006
10% Reservation for Dept. Candidates6421114
TOTAL VACANCIES6335191015142

Sub-Inspector (Exe.) in Delhi Police – Female

DetailsUROBCSCSTEWSTOTAL
OPEN321795770
TOTAL VACANCIES321795770

Sub-Inspector (GD) in CAPFs

ForceGenderSub TotalUREWSOBCSCSTTotal
CRPFMale1029407101272151751006
Female10263223
BSFMale2238721573116212
Female4132111
ITBPMale2338518523211198
Female15396235
CISFMale1294473116314175861164
Female5313351910130
SSBMale823071415571
Female6140011
TotalMale286110822637094041932651
Female8820573015210

SSC CPO SI Recruitment 2025 Application Fee

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है इसमें आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।

CategoryApplication Fee
General / OBC / EWS₹100
SC / ST / Women / Ex-ServicemenExempted
Payment ModeOnline

SSC CPO SI Recruitment 2025 Age Limit

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए इसमें आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 2000 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

  • Minimum Age = 18 Years
  • Maximum Age = 30 Years
  • Age Limit Calculation: Based on

Age Relaxation

  • SC/ST: 5 years
  • OBC: 3 years
  • Ex-Servicemen (ESM): सेवाकाल के बाद वास्तविक आयु से 3 वर्ष की छूट.

SSC CPO SI Recruitment 2025 Educational Qualification

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए अभ्यर्थी के पास यह योग्यता आवेदन की अंतिम तिथि तक होनी चाहिए लेकिन दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पुरुष पद के लिए लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस फिजिकल के दिन तक होना अनिवार्य है।

SSC CPO SI Recruitment 2025 Selection Process

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एक्जाम, फिजिकल परीक्षा, कंप्यूटर बेस्ड एक्जाम सेकंड पेपर, मेडिकल एग्जाम और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा इसमें एनसीसी योग्यताधारी अभ्यर्थियों को बोनस अंक भी मिलेंगे।

SSC CPO SI Recruitment 2025 Exam Pattern

PapersSubjectsNo. of Questions/ Max. MarksDuration
SSC CPO Paper 1 Exam Pattern 2025General Intelligence & Reasoning50/5030 minutes
General Knowledge and General Awareness50/5030 minutes
Quantitative Aptitude50/5030 minutes
English Comprehension50/5030 minutes
Total200/200120 minutes
SSC CPO Paper 2 Exam Pattern 2025English Language & Comprehension200/200
  • प्रथम पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों में उपलब्ध होगा और यह 200 अंकों का होगा।
  • प्रथम पेपर में नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक रखी गई है।
  • प्रत्येक भाग के लिए 30 मिनट का समय मिलेगा और कुल 2 घंटे का समय मिलेगा।
  • इसके बाद फिजिकल परीक्षा केवल क्वालीफाई नेचर की होगी।
  • इसके बाद दूसरा पेपर अंग्रेजी भाषा और समझ का 200 अंकों का एवं दो घंटे की अवधि का होगा।

Minimum passing marks in the exam

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30% अंक लाना अनिवार्य होगा जबकि ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 25% अंक लाने होंगे एससी-एसटी एवं अन्य को न्यूनतम 20% अंक लाने होंगे।

Physical Standard Test (PST)

पुरुष उम्मीदवार (Male)

श्रेणीऊँचाई (Height)छाती (Chest) (सें.मी.)
सामान्य उम्मीदवार17080 – 85
पहाड़ी क्षेत्र / गोरखा / डोगरा आदि16580 – 85
अनुसूचित जनजाति (ST)162.577 – 82

महिला उम्मीदवार (Female)

श्रेणीऊँचाई (Height)
सामान्य उम्मीदवार157
पहाड़ी क्षेत्र / गोरखा / डोगरा आदि155
अनुसूचित जनजाति (ST)154

Physical Endurance Test (PET)

इवेंटमानक
100 मीटर दौड़16 सेकंड
1.6 किलोमीटर दौड़6.5 मिनट
Long Jump3.65 मीटर (3 मौके)
High Jump1.2 मीटर (3 मौके)
Shot Put (16 lbs)4.5 मीटर (3 मौके)

महिलाओं के लिए

इवेंटमानक
100 मीटर दौड़18 सेकंड
800 मीटर दौड़4 मिनट
Long Jump2.7 मीटर (3 मौके)
High Jump0.9 मीटर (3 मौके)

How to Apply SSC CPO SI Recruitment 2025

  • सबसे पहले अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in को ओपन करना है।
  • इसके बाद होम पेज पर नोटिस बोर्ड में SSC CPO SI Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अभ्यर्थी को नोटिफिकेशन में दी गई संपूर्ण जानकारी देख लेनी है और अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लेनी है।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है।
  • अपने सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करें और प्रिंटआउट अपने पास निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

SSC CPO SI Recruitment 2025 Important Links

Start SSC CPO SI Recruitment 2025 form26 September 2025
Last Date Online Application form16 October 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websitessc.gov.in

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp
rajasthan-vacancy-telegram