WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (update) Join Now

UPPSC AE General Studies Important MCQ Part 21

Rate this post

UPPSC AE General Studies Important MCQ PDF Part 21

1.श्री राम नाथ कोविंद भारत के _____ राष्ट्रपति है
(A) 16वें
(B) 14वें
(C) 12वें
(D) 11वें

उत्तर – B

2.निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत में जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है
(A) मिजोरम
(B) सिक्किम
(C) नगालैंड
(D) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर – D

3.महात्मा गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित सत्रों में से किसकी अध्यक्षता की थी

(A) 1922; गया
(B) 1923; दिल्ली

(C) 1924; बेलगाम
(D) 1925; कानपुर

उत्तर – C

4.क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा महाद्वीप निम्न में से कौन सा है
(A) उत्तर अमेरिका
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) एशिया
(D) अफ्रीका

उत्तर – C

5.निम्नलिखित में से किस नदी का समागम अरब सागर में है
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) कावेरी

उत्तर – A

6.गैलेरेस ज्वालामुखी किस देश में स्थित है
(A) कोलम्बिया
(B) मेक्सिको
(C) इटली
(D) हवाई

उत्तर – A

7.भद्रा वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है
(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर – C

8.थोसेघर वाटरफॉल किस राज्य में स्थित है
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश

उत्तर – A

9.डेन्यूब नदी का उद्गम किस देश में है
(A) हंगरी
(B) जर्मनी
(C) रोमानिया
(D) ऑस्ट्रिया

उत्तर – B

10.चमेरा बांध किस नदी पर बनाया गया है
(A) सतलुज
(B) रवि
(C) बियास
(D) चिनाब

उत्तर – B

11.प्रथम मोबाइल ओपन एक्सचेंज जोन का उद्घाटन कहां किया गया है
(A) अहमदाबाद
(B) गुडगाँव
(C) चंडीगढ़
(D) नोएडा

उत्तर – D

12.उत्तर प्रदेश में कृषि के लिए प्रयुक्त भूमि का प्रतिशत क्या है
(A) 56.7
(B) 60.7
(C) 64.7
(D) 68.7

उत्तर – D

13.श्रीमती एन. राजम का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस एक वाद्य यंत्र से है
(A) सितार
(B) वायलिन
(C) तानपुरा
(D) बांसुरी

उत्तर – B

14.लठमार होली के लिए निम्न में से कौन सा स्थान प्रसिद्ध है
(A) वृन्दावन
(B) गोवर्धन
(C) बरसना
(D) गोकुल

उत्तर – C

15.भारत के संविधान के के अनुसार राष्ट्रपति के पास अध्यादेश जारी करने की शक्ति है
(A) अनुच्छेद 123
(B) अनुच्छेद 121
(C) अनुच्छेद 125
(D) अनुच्छेद 127

उत्तर – A

16.आलू के उत्पादन में भारत में उत्तर प्रदेश का स्थान क्या है
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

उत्तर – A

17.राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की कुल संख्या क्या है
(A) 17
(B) 19
(C) 15
(D) 12

उत्तर – D

18.निम्नलिखित में से किस अवसर पर सोहर लोकगीत का गायन किया जाता है
(A) बच्चे के जन्म पर
(B) नामांकरण
(C) मुंडन
(D) विवाह

उत्तर – A

19.____ को विधान सभा का सत्रावसान करने की शक्ति होती है
(A) राज्यपाल
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) मुख्यमंत्री

उत्तर – A

20.उत्तर प्रदेश के किस जीले में किछौछा दरगाह शरीफ स्थित है
(A) संत कबीर नगर
(B) मिर्जापुर
(C) आंबेडकर नगर
(D) सुल्तानपुर

उत्तर – C

Click Here To Download PDF