Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus 2025: राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल-1 और लेवल-2 का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी यहां से देखें

Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus 2025: राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2025 के लिए विस्तृत सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रीट मेंस परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 दोनों का सिलेबस जारी कर दिया है राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी से लेकर 21 जनवरी 2026 तक किया जाएगा ऐसे में अभ्यर्थी राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती सिलेबस 2025 के अनुसार अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते हैं।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus 2025

Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus 2025 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Post Name3rd Grade School Teacher (Primary/ Upper Primary)
Advt No.08/2025 and 09/2025
Vacancies7759 Posts
Salary/ Pay ScaleLevel-10
Job LocationRajasthan
CategoryRajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus 2025
Mode of ApplyOnline
Application form filling date7 November to 6 December 2025
REET Mains Exam Date17th to 21st January 2026
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus 2025 Latest News

राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम और द्वितीय दोनों का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है आपको बता दें कि राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 7 नवंबर से लेकर 6 दिसंबर 2025 तक भरे गए हैं इस भर्ती में प्राइमरी स्कूल टीचर लेवल प्रथम के लिए 5636 पद रखे गए हैं जबकि अपर प्राइमरी स्कूल टीचर लेवल द्वितीय के लिए 2123 पद रखे गए हैं जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरा है वह राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर सिलेबस 2025 के अनुसार तैयारी करके परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय के लिए परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी से लेकर 21 जनवरी 2026 तक किया जाएगा अब राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर परीक्षा में बहुत ही कम समय बच गया है ऐसे में अभ्यर्थियों को सिलेबस के अनुसार प्रत्येक टॉपिक की गहनता से अध्ययन करना चाहिए और सिलेबस के अनुसार तैयारी करके अच्छे अंक प्राप्त करने चाहिए क्योंकि राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन इस परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय दोनों का सिलेबस हिंदी में जारी किया गया है।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-1 Syllabus 2025 & Exam Pattern

राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल प्रथम सामान्य शिक्षा के अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम पैटर्न यहां पर उपलब्ध करवा दिया है।

भागविषयकुल अंकप्रश्नों की संख्या
1.राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा100 अंक50
2.राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय80 अंक40
3. विद्यालय विषय  
 हिंदी10 अंक5
अंग्रेजी10 अंक5
गणित10 अंक5
सामान्य विज्ञान10 अंक5
सामाजिक अध्ययन10 अंक5
4. शैक्षणिक रीति विज्ञान  
 हिंदी8 अंक4
अंग्रेजी8 अंक4
गणित8 अंक4
सामान्य विज्ञान8 अंक4
सामाजिक अध्ययन8 अंक4
5.शैक्षिक मनोविज्ञान20 अंक10
6.सूचना तकनीकी10 अंक5
कुल अंक300 अंक150
  • राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल प्रथम का पेपर 300 अंकों का होगा।
  • इस रीट लेवल प्रथम मुख्य परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है।

राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल प्रथम संस्कृत शिक्षा के अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम पैटर्न यहां पर उपलब्ध करवा दिया है।

भागविषयकुल अंकप्रश्नों की संख्या
1.राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा100 अंक50
2.राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय80 अंक40
3.संस्कृत विषय का ज्ञान50 अंक25
4.संस्कृत विषयस्य शैक्षणिक रीति विज्ञानम्40 अंक20
5.शैक्षिक मनोविज्ञान20 अंक10
6.सूचना तकनीकी10 अंक5
कुल अंक300 अंक150

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-2 Syllabus 2025 & Exam Pattern

राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से कक्षा 8 तक) के अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम पैटर्न यहां उपलब्ध करवा दिया है।

भागविषयकुल अंकप्रश्नों की संख्या
1.राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा80 अंक40
2.राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय50 अंक25
3.संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान120 अंक60
4.शैक्षणिक रीति विज्ञान20 अंक10
5.शैक्षिक मनोविज्ञान20 अंक10
6.सूचना तकनीकी10 अंक5
कुल अंक300 अंक150
  • राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल द्वितीय का पेपर 300 अंकों का होगा।
  • इस रीट लेवल द्वितीय मुख्य परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है।

How to Download Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus 2025

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को होम पेज पर कैंडिडेट कॉर्नर ऑप्शन में सिलेबस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल प्रथम या लेवल द्वितीय सिलेबस 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • फिर अभ्यर्थी Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus 2025 को देख सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus 2025 Important Links

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-1 Syllabus 2025 Hindi PdfDownload Here
Rajasthan 3rd Grade Teacher Level-2 Syllabus 2025 Hindi PdfDownload Here
Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2025View Here
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp